खेतड़ी (झुंझुनू). राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवाद का निस्तारण करने के लिए खेतड़ी उपखंड के बबाई में रसद विभाग की टीम की ओर से रविवार को कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई पर टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार, छीना झपटी और मारपीट की, जिस पर रसद विभाग की टीम में राजकीय कार्य में बाधा करने का मामला दर्ज करवाया.
थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने रिपोर्ट दी है कि रविवार करीब 2 बजे राजस्थान संपर्क पोर्टल के परिवाद पर कार्रवाई करने पहुंची. रसद विभाग की टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने पर खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि बाल चंद गुर्जर ने राजस्थान पोर्टल पर शिकायत की थी कि सरकार की ओर से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. उसके बावजूद बबाई और राडराटा में उक्त नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं और मनमानी कीमत भी वसूली जा रही है.
पढ़ें- झुंझुनू के बलौदा गांव मे फायरिंग, बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
इस पर कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर रवि कुमार जैन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. छोटे लाल गुर्जर के दिशा निर्देश पर रसद विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, डॉ. रितु शेखावत, डॉ. इम्तियाज अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता तंबाकू सेल के सदस्य मदनलाल कार्रवाई करने बबाई पहुंचे. बबाई चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज हेमराज और उनके टीम को साथ लेकर मुख्य बाजार में पहुंची. जहां पर असलम पुत्र अब्दुल की दुकान पर पहुंचे. जिस पर कोटपा एक्ट के तहत उल्लंघन पाया गया, जिसके तहत उसका चालान काटा गया.
इसी दौरान असलम हकीम अली उर्फ हाका, हकीम अली की पत्नी, दाऊद पुत्र चिराग जाति तेली, चिराग की पत्नी, लाला की पत्नी जर्दा, बाबू, बाबू की पत्नी, आजाद पुत्र लाला मोहम्मद और अन्य 20 से 30 लोगों ने औरतों के साथ मिलकर हमारी पूरी टीम के साथ हाथापाई की. रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमने कैसे जैसे जान बचाकर बबाई चौकी में शरण ली और चौकी में आने के बाद भी उक्त लोगों ने दोबारा एक राय होकर चौकी में घुसकर फिर से गाली गलौज की और मारपीट की कोशिश की, जिसके कारण हम डर कर खेतड़ी पहुंचे. जहां पर उक्त लोगों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें- झुंझुनू : मकान में चोरों ने बोला धावा, बच्चों के गुल्लक तक चुरा ले गए
इस पर थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर रसद विभाग की टीम का मेडिकल मुआयना करवाया गया है और बबाई में गाड़ी भेज कर मामले को शांत किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी इस मामले में दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.