झुंझुनू. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को अपने एक (Vice President Jagdeep Dhankhar in Jhunjhunu) दिवसीय दौरे पर झुंझुनू के खेतड़ी पहुंचे, जहां रामकृष्ण मिशन अजीत विवेक संग्रहालय में मिशन के सचिव स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. वहीं, इस दौरान संग्रहालय में उपराष्ट्रपति ने स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. कस्बे के पोलोग्राउंड खेल मैदान में आयोजित सभा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का भारत विविध एकता का एक सपना था, जो आज साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश के सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खेतड़ी से शुरू की जा रही विवेकानंद संदेश यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर दिखाएंगे. भारत आज अपने दम पर हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है. किसी भी काम के लिए आज हमारा देश दूसरे देशों पर मोहताज नहीं है. जिन लोगों ने इस देश पर राज किया आज भारत उनको पछाड़कर बड़ी शक्ति बनने जा रहा है.
पढ़ें. राजस्थान: माउंट आबू में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज दुनिया देख रही भारत का करिश्मा
विश्व गुरु होने की राह पर भारत : भारत में लगातार हो रहे विकास की यात्रा तेजी से चल रही है, लेकिन कुछ लोग भ्रमित होकर बिना कुछ समझे अनर्गल बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में हमारे देश ने विदेशों को वैक्सीन दी और आज दुनिया के किसी भी मापदंड में भारत पीछे नहीं रहा है. इससे पूरी दुनिया आज भारत की सराहना कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत पूर्व समय में विश्व गुरु हुआ करता था, आज फिर से हम विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर हो रहे हैं. आज दुनिया का कोई ऐसा प्रतिष्ठान नहीं है जिसमें कोई भारतीय बड़े पद पर नहीं हों. स्वामी विवेकानंद को शिकागो धर्म सम्मेलन में भेजने व विश्व में भारत की पहचान बनाने में राजा अजीत सिंह और खेतड़ी का बहुत योगदान रहा है. विवेकानंद संदेश यात्रा आमजन को नए विचारों के लिए प्रेरणा देगी.
खेतड़ीनगर डीबी में पौधरोपण : खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में सभा व विवेकानंद संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाने के (Vice President flags off Vivekananda Sandesh Yatra) बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खेतड़ीनगर के डायरेक्टर बंगले में पहुंचे. यहां उन्होंने पौधारोपण कर केसीसी की यूनियन व कॉपर प्रोजेक्ट के अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उपराष्ट्रपति से प्रोजेक्ट के बंद पड़े प्लांटों को चालू करवाने, खेतड़ीनगर में पेयजल की समस्या का समाधान करवाने, खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट कारखाने में स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाने की मांग की.
इस संबंध मे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केसीसी के अधिकारियों से तांबा प्रोजेक्ट के कारखाने के (Jagdeep Dhankhar Rajasthan Jhunjhunu Tour) बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही पानी की समस्या को लेकर एक प्रपोजल तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए. इस दौरान उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ ने स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर उनके साथ फोटो खिंचवाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
उपराष्ट्रपति से मिलने पैतृक गांव से भी आए ग्रामीण : उपराष्ट्रपति धनखड़ झुंझुनू जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं. जब भी वह जिले का दौरा करते हैं तो उनके गांव के लोग उनसे मिलने के लिए चले आते हैं. शनिवार को उपराष्ट्रपति के डीबी में पहुंचने पर उनके पैतृक गांव किठाना के ग्रामीण उनसे मिलने आए और उनसे वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बुहाना के पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव ने 8 दिसंबर को शहीद कुलदीप राव की प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने के लिए न्यौता दिया. इस दौरान विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी प्रमुख ए बालकृष्ण, मिशन सचिव आत्मनिष्ठानंद महाराज, मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित आईजी उमेश चंद्र दत्ता, एसपी मृदुल कच्छावा और कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी भी मौजूद रहे.