खेतड़ी/झुंझुनूं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खेतड़ी दौरे को (Vice president Dhankhar in Jhunjhunu on Nov 19) लेकर रामकृष्ण मिशन आश्रम व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपराष्ट्रपति 19 नवंबर को खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन आश्रम अजीत विवेक संग्रहालय से आरंभ होने वाली विवेकानंद संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही उनका भारत सरकार के सबसे बड़े तांबा प्रोजेक्ट हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में जाने का भी कार्यक्रम हो सकता है. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी तथा भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी रहेंगे.
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकर उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए तैयारियां चल रही हैं. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में यदि वे आते हैं, तो इसको लेकर तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन हेलीपैड बनाए जाएंगे. यहां पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. उपराष्ट्रपति की 19 नवम्बर की प्रस्तावित खेतड़ी यात्रा के लिए हेलीपैड नेहरु मैदान में बनाया जाएगा. हेलीपैड के लिए उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अशोक यादव तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता धर्मपाल वर्मा ने नेहरु मैदान का मौका निरीक्षण किया. उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए जाएंगे.
पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कंबोडिया दौरा 11 नवंबर से