उदयपुरवाटी (झुंझुनू). शहर के थाने में पुलिस कर्मियों की अधिक स्वीकृत संख्या का कम होना तो एक परंपरा की तरह है. इन दिनों थाने में पुलिसकर्मियों की कमी से और भी बुरा हाल है. कस्बे के जनप्रतिनिधियों ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में पुलिस बढ़ाने की मांग की है.
इस दौरान एसपी से उदयपुरवाटी पुलिस थाने में नफरी बढ़ाने को लेकर मांग की गई है. इस दौरान उदयपुरवाटी में नफरी की कमी को अवगत करवाया गया है. उसके बावजूद भी विभाग द्वारा फिलहाल उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
पढे़ं- पुलिस थाने के पीछे नाबालिग का होता रहा कई दिनों तक दुष्कर्म, आरोपी अब भी फरार
थाना क्षेत्र काफी बड़ा होने के चलते थाने पर तैनात पुलिसकर्मी प्रतिदिन मैं आने वाले 3 से 4 मुकदमों में लगी रहती है. जिसके चलते अन्य होने वाली घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पीछे रह जाती है. पुलिस के साथ-साथ पुलिस थाने में आने वाले परिवारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसका मुख्य कारण है पुलिसकर्मी नहीं होना.