ETV Bharat / state

झुंझुनूः बाबा रामदेव धाम में दो दिवसीय मेले का समापन - झुंझुनू न्यूज

झुंझुनू के खतड़ी में बाबा रामदेव धाम में महंत सतपाल महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हुआ. इस मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ रही. वहीं, लोगों ने पूजा- पाठ के साथ साथ कुश्ती का भी जमकर लुत्फ उठाया.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhnu news
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 5:34 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखण्ड़ में लोयल स्थित बाबा रामदेव धाम में महंत सतपाल महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हुआ. दो दिन चलने वाले इस मेले में रविवार को सांयकाल में विभिन्न वर्गों की ईनामी कुश्तियों का आयोजन किया गया था.

दो दिवसीय मेले का समापन

सोमवार को मेले में आसपास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी. वहीं, मेला समिति की तरफ से मेले को लेकर विशेष व्यवस्था के साथ खेतड़ीनगर पुलिस थाने का जाप्ता भी तैनात रहा. इस दौरान मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. वहीं बाबा के दर पर नवविवाहित जोड़े ने जडुला का गीत गाकर और दही चढाकर मन्नते मांगी.

पढ़े: बहरोड़ विधायक का आरोप, कहा- थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने करवाया खराब

मेला समिति के अध्यक्ष सूबेदार शीशराम और सदस्य रोताश काजला ने बताया कि पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में विभिन्न वर्गो की कुश्तियों का आयोजन किया गया था. महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में 11 हजार रूपए की फाइनल कुश्ती बराबरी पर रही. पूरे दिन धाम परिसर में श्रृद्धालुओ का तांता लगा रहा. इससे पूर्व धाम परिसर में शनिवार की रात्रि में विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. वहीं, इस अवसर पर कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी.

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखण्ड़ में लोयल स्थित बाबा रामदेव धाम में महंत सतपाल महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हुआ. दो दिन चलने वाले इस मेले में रविवार को सांयकाल में विभिन्न वर्गों की ईनामी कुश्तियों का आयोजन किया गया था.

दो दिवसीय मेले का समापन

सोमवार को मेले में आसपास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी. वहीं, मेला समिति की तरफ से मेले को लेकर विशेष व्यवस्था के साथ खेतड़ीनगर पुलिस थाने का जाप्ता भी तैनात रहा. इस दौरान मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. वहीं बाबा के दर पर नवविवाहित जोड़े ने जडुला का गीत गाकर और दही चढाकर मन्नते मांगी.

पढ़े: बहरोड़ विधायक का आरोप, कहा- थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने करवाया खराब

मेला समिति के अध्यक्ष सूबेदार शीशराम और सदस्य रोताश काजला ने बताया कि पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में विभिन्न वर्गो की कुश्तियों का आयोजन किया गया था. महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में 11 हजार रूपए की फाइनल कुश्ती बराबरी पर रही. पूरे दिन धाम परिसर में श्रृद्धालुओ का तांता लगा रहा. इससे पूर्व धाम परिसर में शनिवार की रात्रि में विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. वहीं, इस अवसर पर कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी.

Intro:Body:खेतड़ी में लोयल स्थित बाबा रामदेव धाम का दो दिवसीय मेला हुआ सम्पन, महिला व पुरूष कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

खेतड़ी/झुंझुनू- जिले के खेतड़ी उपखण्ड़ में लोयल स्थित बाबा रामदेव धाम में महंत सतपाल महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय वार्षिक मेला सम्पंन हुआ। दो दिन चलने वाले इस मेले में रविवार को सांयकाल विभिन्न वर्गो की ईनामी कुश्तियो का आयोजन हुआ था। सोमवार को मेले में आसपास के श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। मेला समिति की तरफ से मेले को लेकर विशेष व्यवस्था के साथ खेतड़ीनगर पुलिस थाने का जाप्ता भी तैनात रहा। इस दौरान मेले में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। वहीं बाबा के दर पर नवविवाहित जोड़े, जडुले व दही चढाकर मन्नत मांगी।

महिला व पुरूश कुश्ति दंगल का भी हुआ आयोजन
मेले में कुश्तियो के अवसर पर पूर्व प्रधान बजरंगसिंह चारावास मुख्यअतिथि थे। मेला समिति के अध्यक्ष सूबेदार शीशराम व सदस्य रोताश काजला ने बताया कि पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में विभिन्न वर्गो की कुश्तियो का आयोजन हुआ। महिला वर्ग व पुरुष वर्ग में 11 हजार रूपये की फाइनल कुश्ती बराबरी पर रही। पूरे दिन धाम परिसर में श्रृद्धालुओ का तांता लगा रहा। इससे पूर्व धाम परिसर में शनिवार की रात्रि में विशाल रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कलाकारो ने भजनो की प्रस्तुतिया दी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.