सिंघाना(झुंझुनू). जिले के डूमोली खूर्द बस स्टैंड से मेहाड़ा को जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढें में पानी भरने से राहगीरों और गाड़ियों के आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं सड़क का टेंडर मिलने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. जिसे बीच में ही छोड़ दिया गया है.
करीब एक साल बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क खराब ग्यारसीलाल बोहरा के घर से सुरजाराम जांगिड़ की धर्मशाला तक है. इसमें जगह-जगह पर दो से तीन फुट के गहरे गड्ढे बने हुए हैं. इन गड्ढों में बरसात के दिनों में पानी भर जाता है.
![Jhunjhunu news, rajasthan news, झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:28:51:1596203931_rj-jjn-khetri-01-virodh-avp-rjc10026_31072020192555_3107f_1596203755_1087.jpg)
पढ़ें: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ...स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर होगा उनका अभिनंदन
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एडवोकेट सत्यवीर दोराता के नेतृत्व में सरकार और प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि 15 दिन में अगर सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए अजमेर प्रशासन की 'रणनीति'...टेस्ट, ट्रैक और आइसोलेट के साथ बढ़ रहे आगे
इस मौके पर एडवोकेट सत्यवीर दोराता, प्रहलाद P.T.I ,सुनील छावडी़,अशोक पंच, ग्यारसीलाल बोहरा, धोलाराम पहलवान, सुरेंद्र फौजी, गगाराम सूबेदार, रामावतार कुमावत, सहिराम, गजानंद जांगिड़, पवन जांगिड़, हरिराम कुमावत, कैलाश शर्मा, हंसा राम मेघवाल, महेंद्र मेघवाल, राकेश धानक, सुंदरपाल कसाना, राजवीर मेघवाल, बिललू धानक अन्य लोग मौजूद रहे.