ETV Bharat / state

झुंझुनू: सांवलोद की पहाड़ी में तीन दर्जन पक्षी मिलें मृत, जताई जा रही जहर देने की संभावना - सिंघाना न्यूज

सिंघाना के सांवलोद की पहाड़ी में लगभग तीन दर्जन पक्षी मृत मिलें हैं. ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. रेंजर ने बताया कि पक्षियों के विश्रा के जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा.

birds found dead, jhunjhunu news, सांवलोद की पहाड़ी, सिंघाना न्यूज
तीन दर्जन पक्षी मृत
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:08 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू). सांवलोद की पहाड़ी में लगभग तीन दर्जन पक्षी मृत मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं शिकारी द्वारा पक्षियों को जहर देने की संभावना जताई जा रही है.

तीन दर्जन पक्षी मृत

जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव के कुछ युवक पहाड़ी की तरफ गए. वहां पर मोर सहित कई पक्षी मृत मिले. जिसके बाद युवकों ने गांव में यह बात बताई. ग्रामीणों ने बताया दिन में मोटरसाइकिल पर कुछ महिला और पुरुष पहाड़ी के पास घूम रहे थे. ग्रामीणों को शक है की शिकारी लोगों का पक्षियों को मारने में हाथ हो सकता है. ग्रामीणों ने पहाड़ी पर जहरीला दाना डालकर पक्षियों को मारने की संभावना जताई है. जिससे पक्षी उस दाने को खाने से मर गए.

वहीं मरने वाले पक्षियों में लगभग 13 मोर, 11 तीतर, 11 बटेर, कमेडी सहित 38 पक्षियों की मौत हुई है. मृत मिले पक्षियों की सूचना पर वन विभाग के सहायक वन अधिकारी गुलजारी लाल जाट, रेंजर विजय फगेङिया, फॉरेस्टर संजय और शाहरुख खान सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढे़ं. झुंझुनू: चिड़ावा और सूरजगढ़ पंचायत समिति के सभागार में सरपंच और पंच पदों की निकाली गई लॉटरी

पक्षियों को वन विभाग की चौकी लाकर मेडिकल बोर्ड से पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया. रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया पोस्टमार्टम करवा कर के पक्षियों के विश्रा के जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा. जिस प्रकार से ग्रामीणों ने बताया है उसी एंगल पर काम करते हुए जहरीले दाने डालने वालों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसके लिए सुबह से जगह-जगह डेरों वालों के यहां छापे भी मारे जा रहे हैं.

सिंघाना (झुंझुनू). सांवलोद की पहाड़ी में लगभग तीन दर्जन पक्षी मृत मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं शिकारी द्वारा पक्षियों को जहर देने की संभावना जताई जा रही है.

तीन दर्जन पक्षी मृत

जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव के कुछ युवक पहाड़ी की तरफ गए. वहां पर मोर सहित कई पक्षी मृत मिले. जिसके बाद युवकों ने गांव में यह बात बताई. ग्रामीणों ने बताया दिन में मोटरसाइकिल पर कुछ महिला और पुरुष पहाड़ी के पास घूम रहे थे. ग्रामीणों को शक है की शिकारी लोगों का पक्षियों को मारने में हाथ हो सकता है. ग्रामीणों ने पहाड़ी पर जहरीला दाना डालकर पक्षियों को मारने की संभावना जताई है. जिससे पक्षी उस दाने को खाने से मर गए.

वहीं मरने वाले पक्षियों में लगभग 13 मोर, 11 तीतर, 11 बटेर, कमेडी सहित 38 पक्षियों की मौत हुई है. मृत मिले पक्षियों की सूचना पर वन विभाग के सहायक वन अधिकारी गुलजारी लाल जाट, रेंजर विजय फगेङिया, फॉरेस्टर संजय और शाहरुख खान सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढे़ं. झुंझुनू: चिड़ावा और सूरजगढ़ पंचायत समिति के सभागार में सरपंच और पंच पदों की निकाली गई लॉटरी

पक्षियों को वन विभाग की चौकी लाकर मेडिकल बोर्ड से पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया. रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया पोस्टमार्टम करवा कर के पक्षियों के विश्रा के जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा. जिस प्रकार से ग्रामीणों ने बताया है उसी एंगल पर काम करते हुए जहरीले दाने डालने वालों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसके लिए सुबह से जगह-जगह डेरों वालों के यहां छापे भी मारे जा रहे हैं.

Intro:Body:सांवलोद की पहाड़ी में तीन दर्जन पक्षी मिले मृत
सिंघाना/झुंझुनूं
सावलोद की पहाड़ी में तीन दर्जन के लगभग पक्षी मृत मिलने से सनसनी फैल गई । जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव के कुछ युवक पहाड़ी की तरफ गए तो वहां पर मोर सहित कई पक्षी मृत मिले। जब उन्होंने गांव में यह बात बताई तो मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया दिन में मोटरसाइकिल पर कुछ महिला व पुरुष पहाड़ी के पास घूम रहे थे। ग्रामीणों का शक है की शिकारी लोगों का पक्षियों को मारने में हाथ हो सकता है। उन्होंने पहाड़ी पर जहरीला दाना डालकर पक्षियों को मारने की संभावना जताई जा रही है जिससे पक्षी उस दाने को खाने से मर गए मरने वाले पक्षियों में लगभग 13 मोर, 11 तीतर, 11 बटेर व कमेडी सहित 38 पक्षियों की मौत हुई है। मृत मिले पक्षियों की सूचना पर वन विभाग के सहायक वन अधिकारी गुलजारी लाल जाट, रेंजर विजय फगेङिया, फॉरेस्टर संजय व शाहरुख खान, सहायक वनपाल सत्यवान, वनरक्षक मनोज व ओमप्रकाश, वनपाल धन्नालाल सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पक्षियों को वन विभाग की चौकी मिलाकर मेडिकल बोर्ड से पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम करने वाली टीम में डॉ राकेश भालोठिया, मैंनाना डॉ जितेंद्र दिनोदिया, गाढ़ाखेड़ा डॉ उत्कृष्ट, घरडाना कला की टीम ने पोस्टमार्टम किया तथा रेंजर विजय फगेङिया ने बताया पोस्टमार्टम करवा कर के पक्षियों के विश्रा के जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा तथा जिस प्रकार से ग्रामीणों ने बताया है उसी एंगल पर काम करते हुए जहरीले दाने डालने वालों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है इसके लिए सुबह से जगह-जगह डेरो वालों के यहां छापे भी मारे जा रहे हैं।

बाइट विजय पगड़िया, रेंजर खेतड़ीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.