सिंघाना (झुंझुनू). सांवलोद की पहाड़ी में लगभग तीन दर्जन पक्षी मृत मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं शिकारी द्वारा पक्षियों को जहर देने की संभावना जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव के कुछ युवक पहाड़ी की तरफ गए. वहां पर मोर सहित कई पक्षी मृत मिले. जिसके बाद युवकों ने गांव में यह बात बताई. ग्रामीणों ने बताया दिन में मोटरसाइकिल पर कुछ महिला और पुरुष पहाड़ी के पास घूम रहे थे. ग्रामीणों को शक है की शिकारी लोगों का पक्षियों को मारने में हाथ हो सकता है. ग्रामीणों ने पहाड़ी पर जहरीला दाना डालकर पक्षियों को मारने की संभावना जताई है. जिससे पक्षी उस दाने को खाने से मर गए.
वहीं मरने वाले पक्षियों में लगभग 13 मोर, 11 तीतर, 11 बटेर, कमेडी सहित 38 पक्षियों की मौत हुई है. मृत मिले पक्षियों की सूचना पर वन विभाग के सहायक वन अधिकारी गुलजारी लाल जाट, रेंजर विजय फगेङिया, फॉरेस्टर संजय और शाहरुख खान सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
यह भी पढे़ं. झुंझुनू: चिड़ावा और सूरजगढ़ पंचायत समिति के सभागार में सरपंच और पंच पदों की निकाली गई लॉटरी
पक्षियों को वन विभाग की चौकी लाकर मेडिकल बोर्ड से पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया. रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया पोस्टमार्टम करवा कर के पक्षियों के विश्रा के जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा. जिस प्रकार से ग्रामीणों ने बताया है उसी एंगल पर काम करते हुए जहरीले दाने डालने वालों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसके लिए सुबह से जगह-जगह डेरों वालों के यहां छापे भी मारे जा रहे हैं.