सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर एक बार फिर से अन्य राज्यों से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है. सूरजगढ़ उपखंड में भी पीपली और पिलोद गांव में हरियाणा से लगती सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित कर उन्हें सील कर दिया है.
इस कड़ी में तहसीलदार बंशीधर योगी ने रविवार को पिलोद बॉर्डर चेक पोस्ट का जायजा लिया. इस दौरान वे मौके की हकीकत देख दंग रह गए. पोस्ट पर पुलिस और शिक्षक तो मौजूद मिले, लेकिन मेडिकल टीम मौके से नदारद थी. ऐसे में अनुमति लेकर आने वाले लोगो को क्षेत्र में बिना मेडिकल जांच के ही प्रवेश कराया जा रहा था. तहसीलदार बंशीधर योगी ने बीसीएमओ को फोन पर निर्देश देते हुए मेडिकल टीमों को 24 घंटे बॉर्डर पोस्ट पर ड्यूटी देने के निर्देश दिए.
दरअसल, रविवार को सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी, तहसीलदार सतीश राव और नीरज कुमारी के साथ पिलोद गांव में लगी बॉर्डर पोस्ट का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान बॉर्डर पोस्ट पर पुलिस और शिक्षक तो मिले, लेकिन मेडिकल विभाग की टीम मौके से गायब थी.
बार्डर सील होने के बाद केवल पास धारकों को आवागमन में छूट दी जा रही थी, लेकिन आवागमन करने वाले लोगों की मेडिकल जांच नहीं हो पा रही थी. जिसे देख खुद अधिकारी भी हैरान थे. अधिकारियो ने बीसीएमओं को फोन कर मेडिकल टीम को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः कोटा के जीजा साले गिरफ्तार, स्कूल के नाम पर दुकानदारों से की लाखों की ठगी
बॉर्डर पोस्ट की जांच के बाद अधिकारियों ने कीस्टोन कॉलेज में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में विदेश से आए लोगो के रहने, खाने और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी को भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के आवश्यक निर्देश भी तहसीलदार बंशीधर योगी ने दिए.