ETV Bharat / state

कुएं में मिला किशोर का शव, दो दिनों से था लापता... - Rajasthan Hindi news

झुंझुनू के खेतड़ी में कुएं से दो दिनों से लापता किशोर का शव मिलने का मामला सामने आया है. वहीं, दो दिन (Teenager dead body found in well in jhunjhunu) पूर्व किशोर के रिश्तेदार ने उसके खिलाफ गहने चोरी कर फरार होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Teenager dead body found in well
Teenager dead body found in well
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 8:42 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंददासपुरा में दो दिन से लापता किशोर का शव एक कुएं में मिला है. पुलिस ने कुएं से शव को निकलवाकर (Teenager dead body found in well in jhunjhunu) खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसआई पतराम सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व गोविंददासपुरा निवासी कल्याण सिंह ने अपने भतीजे (Missing Teenage found dead in Jhunjhunu) के खिलाफ गहने चोरी कर फरार होने की रिपोर्ट दी थी. रविवार शाम को मवेशी चराने वाले शेर सिंह ने बाडलवास की रोही के पास बने कुएं में शव होने की सूचना दी. सूचना पर थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया. ग्रामीणों और मशीन की मदद से कुएं से शव को निकाला गया. मृतक की पहचान हसामपुर (पाटन) निवासी देवेंद्र सिंह (17) पुत्र महिपाल सिंह के रूप में हुई है.

पढ़ें. पार्वती नदी के किनारे कुएं में मिला लापता युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

एएसआई ने बताया कि देवेंद्र सिंह कक्षा 10वीं का छात्र था. इसी वर्ष जुलाई में वह पढ़ने के लिए गांव से (Teenager dead body found in well) अपनी बुआ के पास आया था. कल्याण सिंह के दो लड़के फौज में है. घर पर कोई और नहीं होने के कारण भतीजे को अपने पास रखने के लिए लाए थे. वहीं शनिवार को कल्याण सिंह ने भतीजे के घर से चोरी कर फरार होने की रिपोर्ट दी थी. सोमवार को किशोर का शव कुएं से बरामद हुआ. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. इस संबंध में मृतक के ताऊ विनोद सिंह ने हत्या कर कुएं में डालने का आरोप लगाया है. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

खेतड़ी (झुंझुनू). मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंददासपुरा में दो दिन से लापता किशोर का शव एक कुएं में मिला है. पुलिस ने कुएं से शव को निकलवाकर (Teenager dead body found in well in jhunjhunu) खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसआई पतराम सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व गोविंददासपुरा निवासी कल्याण सिंह ने अपने भतीजे (Missing Teenage found dead in Jhunjhunu) के खिलाफ गहने चोरी कर फरार होने की रिपोर्ट दी थी. रविवार शाम को मवेशी चराने वाले शेर सिंह ने बाडलवास की रोही के पास बने कुएं में शव होने की सूचना दी. सूचना पर थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया. ग्रामीणों और मशीन की मदद से कुएं से शव को निकाला गया. मृतक की पहचान हसामपुर (पाटन) निवासी देवेंद्र सिंह (17) पुत्र महिपाल सिंह के रूप में हुई है.

पढ़ें. पार्वती नदी के किनारे कुएं में मिला लापता युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

एएसआई ने बताया कि देवेंद्र सिंह कक्षा 10वीं का छात्र था. इसी वर्ष जुलाई में वह पढ़ने के लिए गांव से (Teenager dead body found in well) अपनी बुआ के पास आया था. कल्याण सिंह के दो लड़के फौज में है. घर पर कोई और नहीं होने के कारण भतीजे को अपने पास रखने के लिए लाए थे. वहीं शनिवार को कल्याण सिंह ने भतीजे के घर से चोरी कर फरार होने की रिपोर्ट दी थी. सोमवार को किशोर का शव कुएं से बरामद हुआ. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. इस संबंध में मृतक के ताऊ विनोद सिंह ने हत्या कर कुएं में डालने का आरोप लगाया है. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.