ETV Bharat / state

युवाओं की टीम ने 10 दिन में एकत्र किए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा-सैनिटाइजर भी बांट रहे - Distributing oxygen cylinders, medecine-sanitizers to patients

कभी भी देश और समाज पर कोई आपदा आई है तो युवाओं ने हमेशा अपना फर्ज निभाया और मदद को आगे आए हैं. ऐसे ही झुंझुनू के चिड़ावा में युवा दोस्तों की टीम ने महामारी को देखते हुए महज 10 दिन में 20 ऑक्सीजन कंंसंट्रेटर एकत्र कर मरीजों के इलाज के लिए जुटाए और भेंट किए. झुंझुनू सीएमएचओ ने युवाओं के इस कार्य की सराहना की है.

युवाओं की टीम,  दिन में जुटाए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, झुंझुनू समाचार, Youth team , 20 oxygen concentrators mobilized during 10 days , Jhunjhunu news
युवाओं ने 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:18 PM IST

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा में युवाओं की टीम ने महज 10 दिन में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य सामग्री व दवा एकत्र कर वितरित करना शुरू किया है. ये उपकरण कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए बेहद जरूरी हैं. चिड़ावा के युवाओं की टीम ने कोविड रिलीफ सोसायाटी का गठन किया है. इसके तहत वे न केवल कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा, सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड आदि भी दे रहे हैं.

सोसायटी के राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने बताया कि उनके दोस्त रजनीकांत ककरानिया ने 10 दिन पहले ही सोचा कि संक्रमण के इस दौर में मरीजों की मदद के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए. इसके लिए सभी दोस्तों ने एक मशीन आपसी सहयोग से खरीदने का मन बनाया और उसे सीएचसी चिड़ावा में दी. चिकित्सकों ने उस वक्त कहा कि यदि आप और भी मशीन व संसाधन दिलवा दें तो चिड़ावा में कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाए. इसके बाद सभी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर जब अपील की तो 10 मशीनें तो चिड़ावा के विभिन्न भामाशाहों ने सोसायटी को दी.

पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

इसके अलावा सूरजगढ़ की जन सतर्कता समिति ने भी विश्वास दिलाया कि 10 मशीनें आपको जब जरूरत हो मंगवा लीजिए. इस तरह 10 दिन में सोसायटी ने 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवा ली हैं. अब इसके कार्यकर्ता कंटेनमेंट जोन के अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे बैंक आदि में जाकर सेनिटाइजिंग का काम भी करते हैं. समिति के रजनीकांत ककरानिया और मेहर कटारिया ने बताया कि उनका उद्देश्य यही है कि कोरोना काल में मानवता को जिंदा रखने के लिए हर व्यक्ति की जो मदद हो सके, वह करें. कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी एक मशीन भेंट करने की सोच 20 मशीनों तक और एक कोविड हेल्प सेंटर बनाने तक में बदल जाएगी.

सीएमएचओ आए देखने, कहा यह एक मिसाल

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर भी सोसायटी के बनाए गए अस्थायी कार्यालय विद्या निकेतन स्कूल पहुंचे. यहां पर उन्होंने दोस्तों की इस मुहिम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की मिसाल हर गांव और कस्बे में अगर युवा पेश करें तो हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं और कई सारी जिंदगियां भी बचा सकते हैं. इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ ने सीएमएचओ डॉ. गुर्जर को यह भी बताया कि इन दोस्तों ने जब पहली बार आकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लाकर दीं. उसके बाद ही दो-तीन दिन में मिले सहयोग से चिड़ावा में कोविड केयर सेंटर शुरू हो सका.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद के लिए 'कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट' और 'कोविड स्वास्थ्य सहायक' लगेंगे: रघु शर्मा

’कोविड हेल्प सेंटर खोला, हर वक्त मदद’

कोविड रिलीफ सोसायटी ने इसके लिए चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल में कोविड हेल्प सेंटर खोला है. किसी भी व्यक्ति को कोई भी मदद चाहिए तो वह उपलब्ध करवाई जाती है. यहां पर गद्दों से लेकर, मास्क तक, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक और सेनिटाइजर से लेकर हाइपो क्लारोइड तक सब कुछ निशुल्क उपलब्ध है.

इन दोस्तों ने मिलकर बनाई सोसायटी

रिलीफ सोसायटी के पीछे दोस्तों की टोली के सदस्य रजनीकांत ककरानिया की सोच है. इसमें उनके साथी दोस्त देवानंद चौधरी, संदीप फतेहपुरिया, राधेश्याम शर्मा सुखाडिय़ा, सौरभ सुलतानिया, मेहर कटारिया, राजेश डालमिया, सुरेश डालमिया, रमेश जांगिड़, सोनू मोदी, उमेश चौधरी, सुभाष पंवार, शुभम मोदी, प्रियांशु हलवाई, कपिल फतेहपुरिया, अजय भीमराजका, प्रदीप मोदी, सत्यनारायण चौधरी, प्रदीप सर्राफ, राकेश हलवाई, विजयसिंह सीआई आदि शामिल हैं. इसमें तेजप्रकाश सोनी, राहुल सुलतानिया, प्रकाश रोहिल्ला, सुनिल डांगी एमडी स्कूल, जयसिंह मांठ, राकेश गुप्ता, पितराम गोयल, सांवरमल हलवाई आदि भी सहयोग कर रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर

हिम्मतरामका परिवार ने आक्सीजन सिलेंडर भेंट किए

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे में समाजसेवी और भामाशाह हिम्मतरामका परिवार ने कोरोना महामारी के बीच 10 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को सुपुर्द किए हैं. जिला कलेक्टर यूडी खान के जरिए रेलवे स्टेशन स्थित अपने गोदाम से ये ऑक्सीजन सिलेंडर सीएचसी चिड़ावा को सौंपे गए. इस मौके पर चेयरमैन सुमित्रा सैनी, भामाशाह परिवार से झंडीप्रसाद, प्रदीप, संदीप, ममता, दिव्यांश हिम्मतरामका, एएसपी वीरेंद्र मीणा, एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी सुरेश शर्मा, चिड़ावा सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, ब्लाक सीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, तहसीलदार महेंद्र मूंड, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, मोहन मावंडिया, तेजपाल सैनी आदि मौजूद थे.

जिला कलेक्टर यूडी खान ने झंडीप्रसाद हिम्मतरामका और उनके परिवार की ओर से दिए गए इस योगदान की प्रशंसा की. व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका ने बताया कि उनके करीबी रिश्तेदार दिल्ली के युवा उद्यमी गौरव अग्रवाल के सहयोग से ये आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो सके हैं.

सीएमएचओ से कोविड केयर सेंटर बनाने पर चर्चा

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर भी पहुंचे. इस मौके पर चेयरमैन सुमित्रा सैनी तथा झंडीप्रसाद हिम्मतरामका ने सीएमएचओ से चिड़ावा में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर अलग बनाने की मांग रखी.

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा में युवाओं की टीम ने महज 10 दिन में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य सामग्री व दवा एकत्र कर वितरित करना शुरू किया है. ये उपकरण कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए बेहद जरूरी हैं. चिड़ावा के युवाओं की टीम ने कोविड रिलीफ सोसायाटी का गठन किया है. इसके तहत वे न केवल कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा, सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड आदि भी दे रहे हैं.

सोसायटी के राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने बताया कि उनके दोस्त रजनीकांत ककरानिया ने 10 दिन पहले ही सोचा कि संक्रमण के इस दौर में मरीजों की मदद के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए. इसके लिए सभी दोस्तों ने एक मशीन आपसी सहयोग से खरीदने का मन बनाया और उसे सीएचसी चिड़ावा में दी. चिकित्सकों ने उस वक्त कहा कि यदि आप और भी मशीन व संसाधन दिलवा दें तो चिड़ावा में कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाए. इसके बाद सभी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर जब अपील की तो 10 मशीनें तो चिड़ावा के विभिन्न भामाशाहों ने सोसायटी को दी.

पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

इसके अलावा सूरजगढ़ की जन सतर्कता समिति ने भी विश्वास दिलाया कि 10 मशीनें आपको जब जरूरत हो मंगवा लीजिए. इस तरह 10 दिन में सोसायटी ने 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवा ली हैं. अब इसके कार्यकर्ता कंटेनमेंट जोन के अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे बैंक आदि में जाकर सेनिटाइजिंग का काम भी करते हैं. समिति के रजनीकांत ककरानिया और मेहर कटारिया ने बताया कि उनका उद्देश्य यही है कि कोरोना काल में मानवता को जिंदा रखने के लिए हर व्यक्ति की जो मदद हो सके, वह करें. कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी एक मशीन भेंट करने की सोच 20 मशीनों तक और एक कोविड हेल्प सेंटर बनाने तक में बदल जाएगी.

सीएमएचओ आए देखने, कहा यह एक मिसाल

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर भी सोसायटी के बनाए गए अस्थायी कार्यालय विद्या निकेतन स्कूल पहुंचे. यहां पर उन्होंने दोस्तों की इस मुहिम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की मिसाल हर गांव और कस्बे में अगर युवा पेश करें तो हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं और कई सारी जिंदगियां भी बचा सकते हैं. इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ ने सीएमएचओ डॉ. गुर्जर को यह भी बताया कि इन दोस्तों ने जब पहली बार आकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लाकर दीं. उसके बाद ही दो-तीन दिन में मिले सहयोग से चिड़ावा में कोविड केयर सेंटर शुरू हो सका.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद के लिए 'कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट' और 'कोविड स्वास्थ्य सहायक' लगेंगे: रघु शर्मा

’कोविड हेल्प सेंटर खोला, हर वक्त मदद’

कोविड रिलीफ सोसायटी ने इसके लिए चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल में कोविड हेल्प सेंटर खोला है. किसी भी व्यक्ति को कोई भी मदद चाहिए तो वह उपलब्ध करवाई जाती है. यहां पर गद्दों से लेकर, मास्क तक, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक और सेनिटाइजर से लेकर हाइपो क्लारोइड तक सब कुछ निशुल्क उपलब्ध है.

इन दोस्तों ने मिलकर बनाई सोसायटी

रिलीफ सोसायटी के पीछे दोस्तों की टोली के सदस्य रजनीकांत ककरानिया की सोच है. इसमें उनके साथी दोस्त देवानंद चौधरी, संदीप फतेहपुरिया, राधेश्याम शर्मा सुखाडिय़ा, सौरभ सुलतानिया, मेहर कटारिया, राजेश डालमिया, सुरेश डालमिया, रमेश जांगिड़, सोनू मोदी, उमेश चौधरी, सुभाष पंवार, शुभम मोदी, प्रियांशु हलवाई, कपिल फतेहपुरिया, अजय भीमराजका, प्रदीप मोदी, सत्यनारायण चौधरी, प्रदीप सर्राफ, राकेश हलवाई, विजयसिंह सीआई आदि शामिल हैं. इसमें तेजप्रकाश सोनी, राहुल सुलतानिया, प्रकाश रोहिल्ला, सुनिल डांगी एमडी स्कूल, जयसिंह मांठ, राकेश गुप्ता, पितराम गोयल, सांवरमल हलवाई आदि भी सहयोग कर रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर

हिम्मतरामका परिवार ने आक्सीजन सिलेंडर भेंट किए

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे में समाजसेवी और भामाशाह हिम्मतरामका परिवार ने कोरोना महामारी के बीच 10 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को सुपुर्द किए हैं. जिला कलेक्टर यूडी खान के जरिए रेलवे स्टेशन स्थित अपने गोदाम से ये ऑक्सीजन सिलेंडर सीएचसी चिड़ावा को सौंपे गए. इस मौके पर चेयरमैन सुमित्रा सैनी, भामाशाह परिवार से झंडीप्रसाद, प्रदीप, संदीप, ममता, दिव्यांश हिम्मतरामका, एएसपी वीरेंद्र मीणा, एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी सुरेश शर्मा, चिड़ावा सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, ब्लाक सीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, तहसीलदार महेंद्र मूंड, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, मोहन मावंडिया, तेजपाल सैनी आदि मौजूद थे.

जिला कलेक्टर यूडी खान ने झंडीप्रसाद हिम्मतरामका और उनके परिवार की ओर से दिए गए इस योगदान की प्रशंसा की. व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका ने बताया कि उनके करीबी रिश्तेदार दिल्ली के युवा उद्यमी गौरव अग्रवाल के सहयोग से ये आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो सके हैं.

सीएमएचओ से कोविड केयर सेंटर बनाने पर चर्चा

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर भी पहुंचे. इस मौके पर चेयरमैन सुमित्रा सैनी तथा झंडीप्रसाद हिम्मतरामका ने सीएमएचओ से चिड़ावा में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर अलग बनाने की मांग रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.