झुंझुनू. सावन के महीने में जगह-जगह धार्मिक और सामाजिक आयोजन का क्रम लगातार जारी है. नवलगढ़ के चिराना कस्बे के चारभुजा मंदिर में हिंडोला महोत्सव मनाया जा रहा है. कहीं महिलाओं ने पेड़ों पर रस्सी बांधकर परंपरागत हिंडोले झूले तो वहीं आमजन में दान-पुण्य करने का उत्साह भी देखने को मिला.
पांच दिन तक चले झूला महोत्सव में कृष्ण भगवान पालने में विराजे. झूला झूलाने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा साछ ही भगवान कृष्ण के बाल्यकाल की झांकियां भी सजाई गईं.
यह भी पढ़ें: जालोर: प्रशासन से वार्ता के बाद किसानों ने 3 दिन के लिए किया धरना स्थगित
बता दें कि चिराना के प्राचीन चारभुजा मंदिर में वर्षों से झूला महोत्सव की परंपरा चली आ रही है. प्रत्येक त्योहार की तरह इस त्योहार के लिए भी ग्रामीणों में पूरे वर्ष उत्साह बना रहता है. भगवान के पालने की रस्सी को हिलाकर भक्तगण झूला झुलाते नजर आते हैं.