झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार को 3 माह पहले विधानसभा चुनाव में शिकस्त देने वाले सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया का कहना है कि श्रवण कुमार को एक बार फिर हम हराकर लौटने वाले हैं. सुभाष पूनिया को इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने पांच बार के विधायक श्रवण कुमार को हराने में सफलता प्राप्त की थी. अब श्रवण कुमार कांग्रेस से सांसद के दावेदार हैं और उनकी भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ से सीधी टक्कर है. नरेंद्र खीचड़ के अलावा इस सीट से केवल सुभाष पूनिया ही भाजपा से विधायक हैं.
3 माह पहले जनता ने बता दी थी पकड़
विधायक सुभाष पूनिया ने कहा है कि 3 माह पहले विधानसभा चुनाव में श्रवण कुमार को जनता ने उनके क्षेत्र में पकड़ बता दी थी. पूनिया का दावा है कि श्रवण कुमार ना केवल सूरजगढ़ विधानसभा बल्कि झुंझुनू से भी चुनाव हार कर निकलेंगे. विधायक पूनिया ने कहा कि हम केवल मोदी के नाम पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि स्थानीय मुद्दों में भी कांग्रेस को पछाड़ रहे हैं.
सूरजगढ़ विधानसभा में ऐसा दूसरी बार
हरियाणा की सीमा से लगती हुई सूरजगढ़ विधानसभा में मतदाताओं के सामने दूसरी बार इस तरह की कशमकश का सामना करना पड़ रहा है. वर्ष 2013 के चुनाव में वर्तमान सांसद संतोष अहलावत ने भाजपा के टिकट पर यहां से 50 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी. बाद में उनके सांसद बन जाने पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने अपने कद्दावर नेता दिगंबर सिंह को मैदान में उतारा था. उपचुनाव में दिगंबर सिंह को 3000 से शिकस्त खानी पड़ी. बताया जाता है कि इसके बाद ही आलाकमान सांसद संतोष अहलावत से नाराज हो गया था और इस बार उनका टिकट काट दिया गया. इसी तरह से विधायक सुभाष पूनिया पर भी दबाव है कि कम से कम उनके क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीत कर निकले वरना उनके लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है.