झुंझुनू. जिले में अचानक शाम को मौसम की पलटी ने अंधेरा कर दिया और तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हुई. हवाओं के साथ आए इस तूफान ने शहर में लगे बोर्डो को भी उखाड़ डाला. वहीं इन बोर्डों की वजह से कई गाड़ियों के शीशे भी फूट गए. इसके साथ ही छोटे आकार के ओले भी पड़े लेकिन इस वजह से नुकसान नहीं हुआ. दिन में कड़ी तेज धूप पड़ रही थी, लेकिन शाम को इस मौसमी बदलाव ने ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ भी उखाड़ दिए.
कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा
ऐसे बिन मौसम तेज बरसात के कारण तापमान में अचानक गिरावट भी आई है. जिससे जिले भर में मौसम ठंडा हो गया है. ठडें मौसम में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ऐसे में मौसमी बिमारियां भी होती है. जिससे बचना वर्तमान परिस्थितियों में अति आवश्यक है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है.
ये पढ़ें. झुंझुनू: एसडीएम ने किया खेतड़ी अस्पताल का औचक निरीक्षण, सामान्य बीमारी के मरीजों की कराई छुट्टी
खड़ी फसल को हुआ ज्यादा नुकसान
अभी फिलहाल शेखावाटी क्षेत्र में रबी की फसल की कटाई का काम चल रहा है.ऐसे में जहां पर कटाई हो चुकी है, वहां तो कम नुकसान हुआ है. लेकिन जो फसल पक चुकी है और किसान अभी तक कटाई नहीं कर पाए हैं. उन फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है, फसलें जमीन पर पसर गई हैं. इसमें अभी गेहूं की फसल पूरी तरह से नहीं काटी है. हालांकि सरसों की कटाई लगभग किसान पूरी कर चुके हैं. ऐसे में उनको त्रिपाल या अन्य चादरों से ढक कर किसानों ने अपनी कटी हुई फसलों को बारिश से बचाया.