झुंझुनू. जिले के सरकारी विद्यालय में पढ़कर 10वीं और 12वीं कक्षा में 65 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राएं को सम्मानित किया गया. जिला परिषद की ओर से माडा योजना के तहत इन छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई है. इस योजना के तहत 30 छात्राओं को नई स्कूटी दी गई है. छात्राओं को मालाएं भी पहनाई गई. छात्राओं ने कॉलेज करने के लिए भी सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश लिया है.
बता दें कि इस अवसर पर सुमन रायला ने बताया कि सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत 10वीं और 12वीं कक्षाओं में 65% अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाती है. इससे छात्राओं को उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन मिलेता है. उन्होंने बताया कि मेधावी बेटियों के लिए स्कूटी विद्यालय जाने का एक अच्छा साधन है.
पढ़ें: पितृपक्ष के दूसरे दिन कुंड में स्नान जरूरी, 5 वेदियों पर इन विधियों से होता है पिंडदान
वे निश्चित समय में स्कूल पहुंच पाएंगी. उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए बेहतर शिक्षा हासिल कर अपने परिवार सहित देश और प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही. इस दौरान एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानियां ने स्कूटी की टंकी में पेट्रोल डलवा कर दिया. इस दौरान योजना प्रभारी महेंद्र सिंह, मामराज सहित जिला परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे.