ETV Bharat / state

लद्दाख में शहीद हुआ शेखावाटी का लाल विक्रम सिंह, गांव में शोक की लहर - jhunjhnu latest hindi news

झुंझुनू के गांव भोड़की निवासी लांस नायक विक्रम सिंह नरुका लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान टैंक के नीचे दब जाने से शहीद हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं उनका पार्थिव देह मंगलवार को पैतृक गांव भोड़की पहुंचने की संभावना है.

Soldier of Jhunjhunu Vikram Singh martyred, झुंझुनू के सैनिक विक्रम सिंह शहीद
झुंझुनू के सैनिक विक्रम सिंह शहीद
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:29 PM IST

झुंझुनू. लद्दाख में सेना का टैंक पलटने से भोड़की के सैनिक विक्रम सिंह शहीद हो गए हैं. बता दें कि भोड़की निवासी विक्रम सिंह लद्दाख में 90 आर्म्ड रेजिमेंट की टुकड़ी में लांस नायक के पद पर तैनात थे.

जानकारी के अनुसार, जिले के गांव भोड़की निवासी लांस नायक विक्रम सिंह नरुका (38) लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान टैंक के नीचे दब जाने से शहीद हो गए. विक्रम सिंह के बड़े भाई कान सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को विक्रम सिंह ड्यूटी के दौरान एक अन्य सैनिक के साथ सेना के टैंक में सवार होकर लद्दाख में गस्त कर रहे थे. टैंक खुद विक्रम सिंह ही चला रहे थे. उस दौरान टैंक खाई में गिर गया, जिसके नीचे दबने से विक्रम सिंह देश के लिए शहीद हो गए.

विक्रम सिंह वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे. परिवार में उनकी पत्नी प्रिया कंवर और माता प्रेम कंवर सहित अन्य लोगों को इनके शहीद होने की जानकारी मिली तो घर का माहौल गमगीन हो गया. उनके 10 साल और 6 साल के दो बेटे हैं. पिता घीसा सिंह की कुछ वर्षों पहले ही मौत हो चुकी है. सैनिक विक्रम सिंह अपने पांच भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, जलदाय एवं जल संसाधन विभाग में अभियंताओं के पद क्रमोन्नयन को मंजूरी

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वे 30 जनवरी को अपने घर 2 महीने की छुट्टी बिताकर गए थे. उनकी पार्थिव देह मंगलवार को पैतृक गांव भोड़की पहुंचने की संभावना है. वहीं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद ने बताया कि शहीद का दर्जा देने संबंधित अधिकृत जानकारी उनके पास नहीं आई है.

झुंझुनू. लद्दाख में सेना का टैंक पलटने से भोड़की के सैनिक विक्रम सिंह शहीद हो गए हैं. बता दें कि भोड़की निवासी विक्रम सिंह लद्दाख में 90 आर्म्ड रेजिमेंट की टुकड़ी में लांस नायक के पद पर तैनात थे.

जानकारी के अनुसार, जिले के गांव भोड़की निवासी लांस नायक विक्रम सिंह नरुका (38) लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान टैंक के नीचे दब जाने से शहीद हो गए. विक्रम सिंह के बड़े भाई कान सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को विक्रम सिंह ड्यूटी के दौरान एक अन्य सैनिक के साथ सेना के टैंक में सवार होकर लद्दाख में गस्त कर रहे थे. टैंक खुद विक्रम सिंह ही चला रहे थे. उस दौरान टैंक खाई में गिर गया, जिसके नीचे दबने से विक्रम सिंह देश के लिए शहीद हो गए.

विक्रम सिंह वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे. परिवार में उनकी पत्नी प्रिया कंवर और माता प्रेम कंवर सहित अन्य लोगों को इनके शहीद होने की जानकारी मिली तो घर का माहौल गमगीन हो गया. उनके 10 साल और 6 साल के दो बेटे हैं. पिता घीसा सिंह की कुछ वर्षों पहले ही मौत हो चुकी है. सैनिक विक्रम सिंह अपने पांच भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, जलदाय एवं जल संसाधन विभाग में अभियंताओं के पद क्रमोन्नयन को मंजूरी

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वे 30 जनवरी को अपने घर 2 महीने की छुट्टी बिताकर गए थे. उनकी पार्थिव देह मंगलवार को पैतृक गांव भोड़की पहुंचने की संभावना है. वहीं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद ने बताया कि शहीद का दर्जा देने संबंधित अधिकृत जानकारी उनके पास नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.