ETV Bharat / state

झुंझुनूः बुहाना में सैनिक का शव पहुंचा घर, गांव में मचा कोहराम

बुहाना तहसील की ग्राम पंचायत पचेरी खुर्द के आर्मी के 23 वर्षीय सैनिक मनीष का पार्थिव देह रविवार को पैतृक गांव पहुंचा. नायब सूबेदार मनोज कुमार ने सेना के जवान मनीष के पिता मदन लाल मेघवाल को अंतिम संस्कार और अन्य क्रियाकलापों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और तिरंगा भेंट किया.

jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
सैनिक का शव पहुंचा घर
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:36 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के बुहाना तहसील की ग्राम पंचायत पचेरी खुर्द के आर्मी के 23 वर्षीय सैनिक मनीष का पार्थिव देह रविवार को पैतृक गांव पहुंचा. सैनिक का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया. बुजुर्गों की सिसकियां भी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. अपने लाडले को खोने का गम सता रहा था.

सैनिक का शव पहुंचा घर

पार्थिक देह के साथ आए आर्मी के नौजवानों ने मौत के कारणों का खुलासा न करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने को कहा. नायब सूबेदार मनोज कुमार ने सेना के जवान मनीष के पिता मदन लाल मेघवाल को अंतिम संस्कार और अन्य क्रियाकलापों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और तिरंगा भेंट किया. जवान की अंत्येष्टि में गांव के लोगों सहित अन्य कई गांव के लोग बड़ी संख्या में अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

पढ़ेंः जन जागरण अभियान के तहत अलवर में कोरोना जागरूकता रैली रवाना...

नौजवान के पार्थिक देह को फूलों से सजे वाहन में रखकर मुक्ति धाम तक ले जाया गया. मनीष मजदूर पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का लाडला भाई. बेटे को खोने से घर में छाए मातम को देखकर हर किसी की आंखें नम थी. ग्रामीणों ने इस अप्रिय घटना पर आर्मी की लापरवाही पर भी आरोप लगाए. साथ आए आर्मी के नौजवानों ने पुष्प चक्र भेंट किया.

वहीं, पचेरी कला थाना इंचार्ज असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामसिंह, सरपंच बलवीर सिंह आर्य, पूर्व सरपंच जसवंत यादव, डूमोली खुर्द के पूर्व सरपंच कैप्टन फूलचंद गुरावरिया, सूबेदार लालचंद यादव, उप सरपंच धर्मपाल चौरा सहड़ का बास सहित क्षेत्र के काफी लोग अंत्येष्टि में शामिल हुए.

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के बुहाना तहसील की ग्राम पंचायत पचेरी खुर्द के आर्मी के 23 वर्षीय सैनिक मनीष का पार्थिव देह रविवार को पैतृक गांव पहुंचा. सैनिक का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया. बुजुर्गों की सिसकियां भी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. अपने लाडले को खोने का गम सता रहा था.

सैनिक का शव पहुंचा घर

पार्थिक देह के साथ आए आर्मी के नौजवानों ने मौत के कारणों का खुलासा न करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने को कहा. नायब सूबेदार मनोज कुमार ने सेना के जवान मनीष के पिता मदन लाल मेघवाल को अंतिम संस्कार और अन्य क्रियाकलापों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और तिरंगा भेंट किया. जवान की अंत्येष्टि में गांव के लोगों सहित अन्य कई गांव के लोग बड़ी संख्या में अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

पढ़ेंः जन जागरण अभियान के तहत अलवर में कोरोना जागरूकता रैली रवाना...

नौजवान के पार्थिक देह को फूलों से सजे वाहन में रखकर मुक्ति धाम तक ले जाया गया. मनीष मजदूर पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का लाडला भाई. बेटे को खोने से घर में छाए मातम को देखकर हर किसी की आंखें नम थी. ग्रामीणों ने इस अप्रिय घटना पर आर्मी की लापरवाही पर भी आरोप लगाए. साथ आए आर्मी के नौजवानों ने पुष्प चक्र भेंट किया.

वहीं, पचेरी कला थाना इंचार्ज असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामसिंह, सरपंच बलवीर सिंह आर्य, पूर्व सरपंच जसवंत यादव, डूमोली खुर्द के पूर्व सरपंच कैप्टन फूलचंद गुरावरिया, सूबेदार लालचंद यादव, उप सरपंच धर्मपाल चौरा सहड़ का बास सहित क्षेत्र के काफी लोग अंत्येष्टि में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.