ETV Bharat / state

OSIS 2019: मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान के सुरों ने बांधा समां, झूमने पर मजबूर हुई ऑडियंस - sunidhi chauhan in osis 2019

शिक्षा नगरी पिलानी में 19 अक्टूबर से शुरू हुए 'ओएसिस 2019' सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे दिन बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान ने परफॉर्मेंस दी. जैसे ही सुनिधि ने सुर छेड़ा वैसे ही बड़ी संख्या में भारत भर से आए विद्यार्थी झूमने पर मजबूर हो गए.

ओएसिस 2019 खबर, osis 2019 news
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 3:17 PM IST

पिलानी (झुंझुनू). कस्बे में आयोजित 'ओएसिस 2019' सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगातार प्रसिद्ध चेहरों की परफॉर्मेंसेस का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार रात को कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान ने परफॉर्मेंस दिया. सुनिधि ने इस दौरान अपनी सुरीली आवाज से ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.

'ओएसिस 2019' में सुनिधि चौहान ने दी परफोर्मेंस

वहीं सुनिधि ने इस दौरान 'सजना जी वारी-वारी जांऊ मैं, ये जवानियां, मैं तेरे संग हूं, तेरे रंग हूं' सहित अन्य बॉलीवुड सांग का परफॉर्मेंस दिया. इससे पहले ओएसिस के दूसरे दिन 20 अक्टूबर को इमतियाज अली ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी थी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः कॉलेज छात्राओं को अश्लील मैसेज करने वाले युवक को नागौर से किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

बता दें कि पिलानी बिट्स स्टूडेंट यूनिययन की ओर से पिलानी बिट्स कैंम्पस 'ओएसिस 2019' नॉन स्टॉप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन पांच दिन तक 24 घंटे नॉन-स्टॉप आयोजित होता है. इस कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर को होगा. जिसमें भारत भर के विभिन्न कॉलेजों से करीब 1800 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.

पिलानी (झुंझुनू). कस्बे में आयोजित 'ओएसिस 2019' सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगातार प्रसिद्ध चेहरों की परफॉर्मेंसेस का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार रात को कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान ने परफॉर्मेंस दिया. सुनिधि ने इस दौरान अपनी सुरीली आवाज से ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.

'ओएसिस 2019' में सुनिधि चौहान ने दी परफोर्मेंस

वहीं सुनिधि ने इस दौरान 'सजना जी वारी-वारी जांऊ मैं, ये जवानियां, मैं तेरे संग हूं, तेरे रंग हूं' सहित अन्य बॉलीवुड सांग का परफॉर्मेंस दिया. इससे पहले ओएसिस के दूसरे दिन 20 अक्टूबर को इमतियाज अली ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी थी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः कॉलेज छात्राओं को अश्लील मैसेज करने वाले युवक को नागौर से किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

बता दें कि पिलानी बिट्स स्टूडेंट यूनिययन की ओर से पिलानी बिट्स कैंम्पस 'ओएसिस 2019' नॉन स्टॉप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन पांच दिन तक 24 घंटे नॉन-स्टॉप आयोजित होता है. इस कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर को होगा. जिसमें भारत भर के विभिन्न कॉलेजों से करीब 1800 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.

Intro:पिलानी बिट्स में चल रहा है ओएसिस 2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम
बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान ने दी परफोर्मेंस
सुनिधि ने जब छे़डा सुर तो झूम उठे विद्यार्थी
पिलानी/झुंझुनूं।
शिक्षा नगरी पिलानी में 19 अक्टूबर से शुरु हुए ओएसिस 2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान ने परफोर्मेंस दिया। जैसे ही सुनिधि ने सुर छेड़ा वैसे ही बड़ी संख्या में भारत भर से आए विद्यार्थी झूमने पर मजबूर हो गए।

Body:बता दे कि ओएसिस के तीसरे दिन सोमवार की देर रात को बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान पहुंची। इस दौरान जब उन्होंने सुर छेड़ा वैसे ही विद्यार्थी झुमने लगे। सुनिधि ने सज्जना से बारी-बारी,जांऊ मैं…ये जवानियां…मै तेरे संग हूं..तेरे रंग हूं सहित अन्य बॉलीवुड सांग का परफोर्मेंस दिया। इससे पहले ओएसिस के दूसरे दिन 20 अक्टूबर को इमतियाज अली ने भी अपनी परफोर्मेंस दी थी।

बता दे कि पिलानी बिट्स स्टूडेंट युनिययन की ओर से पिलानी बिट्स केंम्पस ओएसिस 2019 नॉन स्टॉप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। ये आयोजन पांच दिन तक 24 घंटे नॉन स्टॉप आयोजित होता है। समापन 23 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम में करीब 18 सौ से अधिक विद्यार्थी भारत भर के विभिन्न कॉलेजो भाग ले रहे हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.