झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन वाहन या फिर जरूरतमंद ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन लोगों को सैनिटाइजर की सबसे ज्यादा जरूरत रहती है. जिसको ध्यान में रखते हुए जिले के शहीद मोहम्मद जाकिर पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने आ रहे लोगों को पैट्रोल पांप अपनी तरफ से सैनिटाइजर बांट रहा है.
शहीद मोहम्मद जाकिर पेट्रोल पंप के मालिक शाहिद खान ने बताया कि, अगर वो बाहर जाकर सैनिटाइजर बांटने पर कहीं न कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन होता और जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर भी नहीं मिल पाता. ऐसे में उन्होंने पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों को ही सैनिटाइजर बांटने का फैसला किया. इसमें पेट्रोल पंप पर आने वाले हर दुपहिया वाहन या चार पहिया वाहन के सभी लोगों को सैनिटाइजर वितरित किए जाते हैं, ताकि वो घर जाकर या फिर रास्ते में जरूरत पड़ने पर हाथों को सेनेटाइज कर सकें.
पढ़ेंः गहलोत सरकार नवरात्री व्रत और त्योहार तो भूली...लेकिन रमजान और रोजे याद रहे : लाहोटी
पुलिसकर्मियों को देने जाते हैं सैनिटाइजरः
वहीं, शहर में लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जगहों पर पुलिस के जवान भी लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जुटे हुए हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप की तरफ से शहर में जाकर भी पुलिसकर्मियों को बिस्किट और सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं.