झुंझुनू. जिले के आरआर मोरारका कॉलेज के सामने एसएफआई का आंदोलन लगातार जारी है. एसएफआई जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर के नेतृत्व में जावेद अली और अरुण चौथे दिन अनशन पर बैठे.
जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि शेखावटी विश्वविद्यालय में फीस लूट के खिलाफ टोल फ्री नंबर तो जारी कर दिए, परंतु मुख्य मांग महाविद्यालय के पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की है. इस मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं तहसील महासचिव राजेश आलडिया ने बताया कि लगातार 4 दिन से चल रहे एसएफआई के कार्मिक अनशन के चलते यूनिवर्सिटी ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं.
पढ़ें- शिक्षा विभाग में अटकी हुई भर्तियों को लेकर आज ही होगा फैसला: शिक्षा मंत्री
प्रायोगिक परीक्षाएं लेना नहीं आ रहा समझ
महाविद्यालय के छात्र नेताओं का कहना है कि जब बिना परीक्षा दिए ही विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है तो उसके बाद में प्रायोगिक परीक्षाएं लेने का अर्थ समझ में नहीं आता. इसका सीधा मतलब है कि जैसे विद्यार्थी निजी महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा देने जाएंगे तो वहां पर फीस देने को मजबूर होंगे. इसलिए एसएफआई इसका विरोध करती है कि अभी कोरोना के संक्रमण के चलते प्रायोगिक परीक्षाएं रद्द करनी चाहिए.