ETV Bharat / state

झुंझुनूः टीन शेड में समुदाय विशेष के कागजात मिलने से गांव में फैली सनसनी - jhunjhnu news

झुंझुनू के सूरजगढ़ स्थित भावठडी गांव में अज्ञात लोहे के टीन में समुदाय विशेष के कागजात मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर कार्रवाई की और गांव वालों को नहीं डरने की सलाह दी.

झुंझुनू सूरजगढ़ न्यूज, jhunjhnu news
अज्ञात द्वारा फेंके गए सामान को देख गलतफहमी से भयभीत ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:01 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड-19 के प्रकोप से चल रहे लॉकडाउन के दौरान निकली अफवाहों से दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रम फैलाये जाने पर सजा का प्रावधान भी तय कर दिया गया है. कुछ इस प्रकार की घटना सोमवार को जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके के भावठडी गांव में देखने को मिली. मनगढंत अफवाह के भय से ग्रामीण भी भयभीत नजर आये.

अज्ञात द्वारा फेंके गए सामान को देख गलतफहमी से भयभीत ग्रामीण

बता दें कि भावठडी गांव के रेलवे अंडर पास के पास कोई अज्ञात व्यक्ति एक लोहे का टीन फेंक कर फरार हो गया. सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो उन्होंने लोहे के टीन को खोलकर देखा तो उसमे कुछ कागजात और अन्य दस्तावेज थे.

ये पढ़ें: बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...

दस्तावेजों में समुदाय विशेष के कागजात अधिक होने के ग्रामीण भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद सूरजगढ़ पुलिस और नायब तहसीलदार सतीश राव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी जुटाई.

ये पढ़ें: मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

कागजातों की जांच के बाद सामने आया की ये सुल्ताना की गैस एजेंसी से संबंधित कागजात है तो इससे घबराने की कोई बात नहीं है. कागजातों में समुदाय विशेष के अधिक कागजात है तो वे केवल एक सयोंग ही है. इस पर कोई दिक्क्त की बात नहीं है. पूरी छानबीन के बाद नायब तहसीलदार ने जांच के बाद सभी कागजातों को नष्ट करवा कर ग्रामीणों को भी नसीहत देते हुए कहा की इन सब चीजों से भयभीत ना हो और ना ही किसी प्रकार का भ्रम फैलाये.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड-19 के प्रकोप से चल रहे लॉकडाउन के दौरान निकली अफवाहों से दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रम फैलाये जाने पर सजा का प्रावधान भी तय कर दिया गया है. कुछ इस प्रकार की घटना सोमवार को जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके के भावठडी गांव में देखने को मिली. मनगढंत अफवाह के भय से ग्रामीण भी भयभीत नजर आये.

अज्ञात द्वारा फेंके गए सामान को देख गलतफहमी से भयभीत ग्रामीण

बता दें कि भावठडी गांव के रेलवे अंडर पास के पास कोई अज्ञात व्यक्ति एक लोहे का टीन फेंक कर फरार हो गया. सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो उन्होंने लोहे के टीन को खोलकर देखा तो उसमे कुछ कागजात और अन्य दस्तावेज थे.

ये पढ़ें: बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...

दस्तावेजों में समुदाय विशेष के कागजात अधिक होने के ग्रामीण भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद सूरजगढ़ पुलिस और नायब तहसीलदार सतीश राव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी जुटाई.

ये पढ़ें: मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

कागजातों की जांच के बाद सामने आया की ये सुल्ताना की गैस एजेंसी से संबंधित कागजात है तो इससे घबराने की कोई बात नहीं है. कागजातों में समुदाय विशेष के अधिक कागजात है तो वे केवल एक सयोंग ही है. इस पर कोई दिक्क्त की बात नहीं है. पूरी छानबीन के बाद नायब तहसीलदार ने जांच के बाद सभी कागजातों को नष्ट करवा कर ग्रामीणों को भी नसीहत देते हुए कहा की इन सब चीजों से भयभीत ना हो और ना ही किसी प्रकार का भ्रम फैलाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.