खेतड़ी (झुंझुनू). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए डॉक्टरों ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने की हिदायत दी है. साथ ही बाहर निकलने पर मास्क लगाकर और हाथ को हैंड सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह दी है. मगर आलम ये है कि बाजार से अब हैंड सैनिटाइजर खत्म होते जा रहे हैं. ऐसे में सैनिटाइजर की कमी को पूरा करने के लिए फार्मेसी के कुछ विद्यार्थियों ने भी कवायद शुरू की है. इन विद्यार्थियों ने हैंडमेड सैनिटाइजर बनाया है.
दरअसल, खेतड़ी की संजीवनी फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने हैंडमेड सैनिटाइजर बनाकर तैयार किया है, जो सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को मुफ्त में बांटे जाएंगे. जिसका बुधवार को कॉलेज परिसर में खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्ष विनोद रानी मेहरडा ने विधिवत शुभारंभ किया. वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं. वहीं समिति के सचिव डॉ. अमित मेहरड़ा, रामवतार वर्मा और तेजस मेहरड़ा विशिष्ट अतिथि रहे.
यह भी पढ़ें- नागौर: कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक, जनता की समस्या पर तुरंत समाधान के निर्देश
वहीं, सचिव डॉ. अमित मेहरड़ा का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी में हर व्यक्ति को सैनिटाइजर का उपयोग करना बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को इसकी बहुत आवश्यकता है. इन विद्यार्थियों की ये पहल सराहनीय है.