ETV Bharat / state

Road Accident In Jhunjhunu: मुरादपुर के पास रोडवेज बस और बोलेरो में हुई टक्कर, 2 सगे भाईयों की मौत...1 था BSF में सब इंस्पेक्टर - District Hospital Jhunjhunu

झुंझुनू (Jhunjhunu) के सिंघाना (Singhana) में देर रात बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. रोडवेज बस और बोलेरो में हुई टक्कर (Roadways Bus And Bolero Collided) में दो सगे भाईयों (2 Brothers Died) समेत 3 की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद झुंझुनू रेफर (Referred To Jhunjhunu) कर दिया गया.

Road Accident In Jhunjhunu
बस और बोलेरो में हुई टक्कर, 2 सगे भाईयों की मौत
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 2:16 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू): देर रात रोडवेज बस और बोलेरो की भिड़ंत (Roadways Bus And Bolero Collided) मुरदापुर गांव (Muradpur) के पास हुई. जानकारी के अनुसार बस चूरु डिपो की थी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 युवकों को गंभीर हालत में 108 के एंबुलेंस (108 Ambulance) के चालक सुरेंद्र और नरेश सिंघाना के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में लेकर आए.

जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) कर हालत गंभीर होने पर तुरंत जिला अस्पताल झुंझुनू (District Hospital Jhunjhunu) के लिए रेफर (Referred To Jhunjhunu) कर दिया. लेकिन झुंझुनू (Jhunjhunu) पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद सिंघाना पुलिस (Singhana Police) मौका स्थल व अस्पताल में पहुंची. डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने भी अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. हादसे हताहत युवक सांवलोद गांव के निवासी बताए गए.

मुरादपुर के पास रोडवेज बस और बोलेरो में हुई टक्कर, 2 सगे भाईयों की मौत

पढ़ें- पाली में डिवाइडर कूदकर दूसरे ट्रेलर से टकराया ट्रक..चालक जिंदा जला, देखें Video


बोलेरो में सवार सभी लोगों की हुई मौत
बोलेरो में तीन युवक बैठे हुए थे हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बोलेरो में सांवलोद निवासी करमपाल (पोप सिंह मेघवाल), देशराज और हंसराज बैठे हुए थे. देशराज सीमा सुरक्षा बल (BSF) में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था और छुट्टी लेकर आ रहा था. उसी को लेने छोटा भाई कर्मपाल पड़ोसी हंसराज के साथ बोलेरो को लेकर दिल्ली गया. वापस घर लौटते समय मुरादपुर के पास यह सड़क हादसा (Road Accident In Jhunjhunu) हो गया. रोडवेज बस डिपो (Roadways Bus) चूरू डिपो की है जो दिल्ली जा रही थी.

सिंघाना (झुंझुनू): देर रात रोडवेज बस और बोलेरो की भिड़ंत (Roadways Bus And Bolero Collided) मुरदापुर गांव (Muradpur) के पास हुई. जानकारी के अनुसार बस चूरु डिपो की थी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 युवकों को गंभीर हालत में 108 के एंबुलेंस (108 Ambulance) के चालक सुरेंद्र और नरेश सिंघाना के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में लेकर आए.

जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) कर हालत गंभीर होने पर तुरंत जिला अस्पताल झुंझुनू (District Hospital Jhunjhunu) के लिए रेफर (Referred To Jhunjhunu) कर दिया. लेकिन झुंझुनू (Jhunjhunu) पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद सिंघाना पुलिस (Singhana Police) मौका स्थल व अस्पताल में पहुंची. डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने भी अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. हादसे हताहत युवक सांवलोद गांव के निवासी बताए गए.

मुरादपुर के पास रोडवेज बस और बोलेरो में हुई टक्कर, 2 सगे भाईयों की मौत

पढ़ें- पाली में डिवाइडर कूदकर दूसरे ट्रेलर से टकराया ट्रक..चालक जिंदा जला, देखें Video


बोलेरो में सवार सभी लोगों की हुई मौत
बोलेरो में तीन युवक बैठे हुए थे हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बोलेरो में सांवलोद निवासी करमपाल (पोप सिंह मेघवाल), देशराज और हंसराज बैठे हुए थे. देशराज सीमा सुरक्षा बल (BSF) में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था और छुट्टी लेकर आ रहा था. उसी को लेने छोटा भाई कर्मपाल पड़ोसी हंसराज के साथ बोलेरो को लेकर दिल्ली गया. वापस घर लौटते समय मुरादपुर के पास यह सड़क हादसा (Road Accident In Jhunjhunu) हो गया. रोडवेज बस डिपो (Roadways Bus) चूरू डिपो की है जो दिल्ली जा रही थी.

Last Updated : Nov 14, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.