ETV Bharat / state

झुंझुनू में जीप की बाइक से टक्कर...पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल - Jhunjhunu latest news

झुंझुनू में सोमवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया (Jasrapur Chanana road in Accident) गया है. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक रोहिताश मजदूरी का काम करता था.

Jasrapur Chanana road in Accident
झुंझुनू में जीप की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 7:31 AM IST

झुंझुनू में जीप की बाइक से टक्कर

खेतड़ी/झुंझुनू. जसरापुर-चनाना सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident in Jhunjhunu) में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके डेढ़ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल (Jasrapur Chanana road Accident) हो गया. ये हादसा जीप के बाइक को टक्कर मारने से हुआ. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा.

हादसे पर पुलिस का बयान: थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर ने बताया कि सिलारपुरी थाना सिंघाना (Silarpuri Police Station Singhana) निवासी रोहतास (35) पुत्र मालीराम बाइक पर अपने ससुराल जसरापुर आया था. रात को वापस जाते समय जसरापुर के महरिया बस स्टैंड के नजदीक बने पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रोहिताश और उसका बेटा गौरव दोनों घायल हो गए. हादसे में घायल रोहिताश को सिंघाना के राजकीय अस्पताल (Singhana Government Hospital) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: झुंझुनू में सड़क हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर...मौत

मजदूरी करता था मृतक: हादसे में घायल डेढ़ साल के गौरव को (Jhunjhunu Road Accident) खेतड़ी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने झुंझुनू रेफर कर दिया गया. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक रोहिताश मजदूरी का काम करता था. हादसे में घायल गौरव उसका इकलौता बेटा है. मृतक रोहतास कि करीब तीन साल पहले ही शादी हुई थी और वह सोमवार को अपने ससुराल में मिलने के लिए आया था.

पढ़ें: झुंझुनू के जंगल में थैले में मिली मासूम, बच्ची स्वस्थ्य...

परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा: घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर (Accident in Khetri Nagar) पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी (Jhunjhunu Jasrapur Chanana road in Accident) जुटाई. मृतक रोहतास के शव को खेतड़ी नगर की केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा.

झुंझुनू में जीप की बाइक से टक्कर

खेतड़ी/झुंझुनू. जसरापुर-चनाना सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident in Jhunjhunu) में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके डेढ़ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल (Jasrapur Chanana road Accident) हो गया. ये हादसा जीप के बाइक को टक्कर मारने से हुआ. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा.

हादसे पर पुलिस का बयान: थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर ने बताया कि सिलारपुरी थाना सिंघाना (Silarpuri Police Station Singhana) निवासी रोहतास (35) पुत्र मालीराम बाइक पर अपने ससुराल जसरापुर आया था. रात को वापस जाते समय जसरापुर के महरिया बस स्टैंड के नजदीक बने पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रोहिताश और उसका बेटा गौरव दोनों घायल हो गए. हादसे में घायल रोहिताश को सिंघाना के राजकीय अस्पताल (Singhana Government Hospital) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: झुंझुनू में सड़क हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर...मौत

मजदूरी करता था मृतक: हादसे में घायल डेढ़ साल के गौरव को (Jhunjhunu Road Accident) खेतड़ी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने झुंझुनू रेफर कर दिया गया. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक रोहिताश मजदूरी का काम करता था. हादसे में घायल गौरव उसका इकलौता बेटा है. मृतक रोहतास कि करीब तीन साल पहले ही शादी हुई थी और वह सोमवार को अपने ससुराल में मिलने के लिए आया था.

पढ़ें: झुंझुनू के जंगल में थैले में मिली मासूम, बच्ची स्वस्थ्य...

परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा: घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर (Accident in Khetri Nagar) पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी (Jhunjhunu Jasrapur Chanana road in Accident) जुटाई. मृतक रोहतास के शव को खेतड़ी नगर की केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा.

Last Updated : Jan 3, 2023, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.