झुंझुनू. जिले कि 11 पंचायत समितियों के सदस्यों, उनके प्रधान और जिला परिषद के 35 वार्डों में आरक्षण का निर्धारण मंगलवार को कर लिया गया है. वहीं, जिला प्रमुख के आरक्षण के निर्धारण की लॉटरी जयपुर में होगी. कुछ जगहों पर आरक्षण मनमाफिक नहीं होने से बहुत सारे लोग निराश लौटे तो दूसरी ओर सही आरक्षण मिल जाने पर कई लोगों की किस्मत भी खुलती नजर आई.
पढ़ें- झुंझुनू में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मुख्यालय पर निकाली गई रैली
पंचायतों के पुनर्गठन में झुंझुनू जिले को तीन नई पंचायत समिति मिली थी और इन तीनों में ही आरक्षित वर्ग के प्रधान होंगे. इसमें मंडावा पंचायत समिति की प्रधान अनुसूचित जाति की महिला और पिलानी में प्रधान अनुसूचित जाति का होगा.
इसके अलावा सूरजगढ़, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, चिड़ावा, खेतड़ी, बुहाना और झुंझुनू में प्रधान पद पर सामान्य का प्रधान बन सकेगा. वहीं, अलसीसर में अन्य पिछड़ा वर्ग और सिंघाना में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला का आरक्षण आया है.
जिला परिषद सदस्यों का यह रहेगा आरक्षण
जिला परिषद के वार्ड 1 में सामान्य, वार्ड 2 में सामान्य महिला, वार्ड 3 में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 4 में अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड पांच में महिला, वार्ड 6 में अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड 7 में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 8 में अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड 9 में अनुसूचित जाति, वार्ड 10 में सामान्य, वार्ड 11 में अनुसूचित जाति महिला, वार्ड 12 में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 13 में अनुसूचित जाति, वार्ड 14 में सामान्य महिला, वार्ड 15 में सामान्य महिला, वार्ड 16 में सामान्य.
पढ़ें- झुंझुनूं: सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति के सरपंच और वार्डों की निकाली गई लॉटरी
वहीं, वार्ड 17 में अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड 18 में अनुसूचित जाति, वार्ड 19 में सामान्य, वार्ड 20 में अनुसूचित जाति महिला, वार्ड 21 में अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड 22 में सामान्य, वार्ड 23 में सामान्य, वार्ड 24 सामान्य महिला, वार्ड 25 में अनुसूचित जाति महिला, वार्ड 26 में सामान्य महिला, वार्ड 27 में सामान्य, वार्ड 28 में सामान्य, वार्ड 29 में सामान्य, वार्ड 30 में सामान्य महिला, वार्ड 31 में सामान्य महिला, वार्ड 32 में सामान्य, वार्ड 33 में सामान्य, वार्ड 34 में सामान्य महिला वार्ड 35 में सामान्य महिला के लिए रहेगा.