झुंझुनू. कोरोना के कारण पिछले 170 दिन से बंद धार्मिक स्थल लॉकडाउन के बाद खुल चुके हैं. लेकिन फिर भी मंदिरों में भीड़ नजर नहीं आई. रानी सती मंदिर खुलने के बाद भीड़ नजर नहीं आई. लेकिन कुछ श्रद्धालु सती के दर्शन करने के लिए मंदिर में पधारे. शायद इन श्रद्धालुओं की यही मन्नत है कि अब जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण दूर हो और फिर कभी भक्त और भगवान के बीच इस तरह की दूरी ना आए. रानी सती मंदिर में जो भी श्रद्धालु आए ,सबसे अधिक महिला श्रद्धालु थी.
स्नान पर अभी रोक
रानी सती मंदिर खोलने के बाद हालांकि दर्शन के लिए सती मंदिर में ज्यादा श्रद्धालु नजर नहीं आए. लोहार्गल भी खोल दिया गया है. लेकिन वहां भी श्राद्ध के कारण भीड़ कम ही रही और सूर्य कुंड में स्नान करने पर अभी भी रोक लगी हुई है. नरहड़ दरगाह खोलने की भी बात थी लेकिन इसे 15 दिन तक और बंद रखा जाएगा, जमवाय माता मंदिर के पट भी खोलने थे लेकिन इसे भी 20 सितंबर तक बंद रहने के आदेश दिए गए हैं. यह मंदिर 20 सितंबर तक बंद रहेगा.
पढ़ें- अजमेर: कोरोना जागरूकता के लिए 5 ऑटो रवाना, जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
यह रहेगा दर्शन का समय
रानी सती मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने का समय सुबह 7:00 से 11:00 बजे तथा शाम 7:30 बजे से 9:30 बजे तक तय किया गया है. तय समय पर ही मंदिर के गेट खोले जाएंगे. इसके बाद एक एक श्रद्धालु की जांच कर आगे भेजा जाएगा. मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी हरिशचंद्र रोहिल्ला ने बताया कि भक्तों को दूसरे मार्ग से मंदिर से बाहर भेजा जाएगा. मंदिर परिसर में घंटी को लाल कपड़ों से ढका गया है.
यहां रहेगी रोक
उदयपुरवाटी के लोहार्गल में श्राद्ध पक्ष के कारण अधिक श्रद्धालु नहीं आए. इस बीच जमवाय माता मंदिर में 20 सितंबर तक के लिए एक बार फिर दर्शनों पर रोक लगा दी गई. वहीं नरहड़ दरगाह में भी अगले 15 दिन तक वापस रोक का निर्णय लिया गया.