ETV Bharat / state

झुंझुनू: कांग्रेस से राकेश झाझरिया बने नगर परिषद के उपसभापति - कांग्रेस के राकेश झाझरिया

नगर परिषद में कांग्रेस के सभापति पद पर 60 में से 53 पद लेने के साथ ही यह साफ हो गया था कि उप सभापति का पद भी उसके ही खाते में जाना है. इसके बाद भी भाजपा ने कांग्रेस को वॉक आवर नहीं दिया और अपना उपसभापति का दावेदार खड़ा किया.

Jhunjhunu City Council, कांग्रेस के राकेश झाझरिया
राकेश झाझरिया बने नगर परिषद के उपसभापति.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 6:53 PM IST

झुंझुनू. नगर परिषद झुंझुनू में उपसभापति पर कांग्रेस के राकेश झाझरिया ने 60 में से 43 मत लेकर जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा के बुधराम सैनी को 16 मत मिले तो एकमत नोटा को गया. इसमें यह जरूर देखने वाली बात है कि जहां सभापति पद पर कांग्रेस को 60 में से 53 मत मिले तो उपसभापति पर 43 ही मत मिले.

झुंझुनू नगर परिषद के उपसभापति बने राकेश झाझरिया.

सभापति पद पर तो कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के भी पांच मत ले जाने में सफल रही. लेकिन इसके बाद भाजपा की ओर से भी अपने पार्षदों की बड़े बंदी की गई और कम से कम उपसभापति पर सम्मानजनक मत प्राप्त किए. यहां पर भाजपा के खुद के 10 पार्षदों के अलावा छह निर्दलीय ने भी उपसभापति पर उनका साथ दिया है.

ये भी पढ़ें: स्पेशल: 10 साल बाद 'धरती पुत्रों' के चेहरे पर झलकी खुशियां, संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से जाना किसानों की समस्या का सच

भाजपा की ओर से सभापति पद पर निर्दलीय प्रधान लगाया गया था. जबकि उपसभापति पर अपने सिंबल पर जीते हुए बुधराम सैनी को ही टिकट दिया गया.

झुंझुनू. नगर परिषद झुंझुनू में उपसभापति पर कांग्रेस के राकेश झाझरिया ने 60 में से 43 मत लेकर जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा के बुधराम सैनी को 16 मत मिले तो एकमत नोटा को गया. इसमें यह जरूर देखने वाली बात है कि जहां सभापति पद पर कांग्रेस को 60 में से 53 मत मिले तो उपसभापति पर 43 ही मत मिले.

झुंझुनू नगर परिषद के उपसभापति बने राकेश झाझरिया.

सभापति पद पर तो कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के भी पांच मत ले जाने में सफल रही. लेकिन इसके बाद भाजपा की ओर से भी अपने पार्षदों की बड़े बंदी की गई और कम से कम उपसभापति पर सम्मानजनक मत प्राप्त किए. यहां पर भाजपा के खुद के 10 पार्षदों के अलावा छह निर्दलीय ने भी उपसभापति पर उनका साथ दिया है.

ये भी पढ़ें: स्पेशल: 10 साल बाद 'धरती पुत्रों' के चेहरे पर झलकी खुशियां, संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से जाना किसानों की समस्या का सच

भाजपा की ओर से सभापति पद पर निर्दलीय प्रधान लगाया गया था. जबकि उपसभापति पर अपने सिंबल पर जीते हुए बुधराम सैनी को ही टिकट दिया गया.

Intro:झुंझुनू नगर परिषद में कांग्रेस के सभापति पद पर 60 में से 53 पद लेने के साथ ही यह साफ हो गया था कि उप सभापति का पद भी उसके ही खाते में जाना है। इसके बाद भी भाजपा ने कांग्रेस को वाक आवर नहीं दिया और अपना उपसभापति का दावेदार खड़ा किया।


Body:झुंझुनू। नगर परिषद झुंझुनू में उपसभापति पर कांग्रेस के राकेश झाझरिया ने 60 में से 43 मत लेकर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा के बुधराम सैनी को 16 मत मिले तो एकमत नोटा को गया। इसमें यह जरूर देखने वाली बात है कि जहां सभापति पद पर कांग्रेस को 60 में से 53 मत मिले तो उपसभापति पर 43 ही मत मिले। सभापति पद पर तो कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के भी पांच मत ले जाने में सफल रही लेकिन इसके बाद भाजपा की ओर से भी अपने पार्षदों की बड़े बंदी की गई और कम से कम उपसभापति पर सम्मानजनक मत प्राप्त किए। यहां पर भाजपा कह सकती है कि उसके खुद के 10 पार्षदों के अलावा छह निर्दलीय ने भी उपसभापति पर उनका साथ दिया है।


सभापति पर बनाई रणनीति नहीं हुई थी कामयाब
भाजपा की ओर से सभापति पद पर निर्दलीय प्रधान लगाया गया था जबकि उपसभापति पर अपने सिंबल पर जीते हुए बुधराम सैनी को ही टिकट दिया गया। यही कारण रहा कि बुधराम सलामत लाने में सफल रहे।


बाइट सुरेंद्र यादव निर्वाचन अधिकारी झुंझुनू


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.