ETV Bharat / state

राजेन्द्र गुढ़ा का आरोप, बोले-जांच एजेंसियों का हो रहा है दुरुपयोग - राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री और उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

Gudha allegations on Gehlot government
राजेन्द्र गुढ़ा का आरोप, बोले-जांच एजेंसियों का हो रहा है दुरुपयोग
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:56 PM IST

राजेंद्र गुढ़ा ने जांच एजेंसियों को लेकर कही बड़ी बात....

झुंझुनूं. उदयपुरवाटी में राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने ऊंट यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान गुढ़ा ने उनके जयपुर स्थित सरकारी बंगले पर गुरुवार को जोधपुर पुलिस के आने पर तल्ख प्रतिक्रिया दी और सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा कि जोधपुर पुलिस के आने की वजह पता नहीं है, बल्कि मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली है. राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि हम पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. पुलिस के आने और मामले को लेकर गुढ़ा ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने छह महीने पहले बंगला खाली कर दिया था. मैं कभी-कभी वहां जाता हूं. पुलिस जिन लोगों को लेकर मेरे बंगले पर पहुंची थी, उन्हें मैं नहीं जानता.

पढ़ें: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंची राजस्थान पुलिस, सीसीटीवी भी खंगाले, जानिए क्या है मामला

मेरे खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोगः गुढ़ा राजेन्द्र गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अक्सर कांग्रेस नेता केन्द्र सरकार पर जांच एजेंसियों के गैरवाजिब इस्तेमाल का आरोप लगाते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग ना करें. राजनीतिक बयानबाजी के जरिए राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि वैभव चार लाख वोटों से जोधपुर का चुनाव हार गये थे. उन्हें आरसीए के भ्रष्टाचार की ओर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सीएम गहलोत को कहना चाहता हूं कि आक्रोश में कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. गुढ़ा ने कहा कि बीते दिनों गहलोत ने उनके विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खुद सीएम गहलोत ने तारीफ की थी और कहा था कि उनके बिना सरकार नहीं बचती और वे मुख्यमंत्री नहीं होते.

राजेंद्र गुढ़ा ने जांच एजेंसियों को लेकर कही बड़ी बात....

झुंझुनूं. उदयपुरवाटी में राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने ऊंट यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान गुढ़ा ने उनके जयपुर स्थित सरकारी बंगले पर गुरुवार को जोधपुर पुलिस के आने पर तल्ख प्रतिक्रिया दी और सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा कि जोधपुर पुलिस के आने की वजह पता नहीं है, बल्कि मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली है. राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि हम पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. पुलिस के आने और मामले को लेकर गुढ़ा ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने छह महीने पहले बंगला खाली कर दिया था. मैं कभी-कभी वहां जाता हूं. पुलिस जिन लोगों को लेकर मेरे बंगले पर पहुंची थी, उन्हें मैं नहीं जानता.

पढ़ें: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंची राजस्थान पुलिस, सीसीटीवी भी खंगाले, जानिए क्या है मामला

मेरे खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोगः गुढ़ा राजेन्द्र गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अक्सर कांग्रेस नेता केन्द्र सरकार पर जांच एजेंसियों के गैरवाजिब इस्तेमाल का आरोप लगाते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग ना करें. राजनीतिक बयानबाजी के जरिए राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि वैभव चार लाख वोटों से जोधपुर का चुनाव हार गये थे. उन्हें आरसीए के भ्रष्टाचार की ओर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सीएम गहलोत को कहना चाहता हूं कि आक्रोश में कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. गुढ़ा ने कहा कि बीते दिनों गहलोत ने उनके विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खुद सीएम गहलोत ने तारीफ की थी और कहा था कि उनके बिना सरकार नहीं बचती और वे मुख्यमंत्री नहीं होते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.