झुंझुनू. कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गुरूवार को भारतीय किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि आचार संहिता लगे होने की वजह से जल्द ही प्रदर्शन खत्म कर दिया गया. जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
आपको बता दें कि, जिले में सेना और खेती ही रोजगार के सबसे बड़े साधन हैं. हालांकि समय के साथ अब खेती घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिले में अभी तीन नगर निकाय के चुनाव चल रहे हैं और इसके तुरंत ही बाद पंचायतों के भी चुनाव आने वाले हैं. जिसमें किसानों के वोटों की बड़ी भूमिका रहेगी.
पढ़ें: भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, किसानों की फसल बर्बाद
वहीं राज्य सरकार ने चुनाव से पहले किसान कार्ड सहित ₹20,0000 की कर्ज माफी का वादा किया था. जिसके बाद कर्ज माफी नहीं होने के बावजूद उपचुनाव में यहां कांग्रेस को जीत मिली और भाजपा को 33 हजार से ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा.