झुंझुनू. जसरापुर के रामा की ढाणी में घरेलू विवाद को लेकर एक प्रिंसिपल का वृद्ध माता-पिता को बेरहमी से पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है.
आर्य समाज में रिश्तों की मर्यादा के साथ मानवता भी खत्म हो रही है. मां-बाप न जाने कितने त्याग और तपस्या कर के अपने बच्चे को पालते-पोसते हैं. उन्हें पढ़ाते-लिखाते हैं कि उनकी संतान पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बने, लेकिन कुछ कलयुगी बच्चे मां-बाप के इस सपने को न सिर्फ तोड़ते हैं, बल्कि रिश्तों की लिहाज भी नहीं करते. ऐसे ही एक मामला झुंझुनू में देखने को मिला है, जिसमें एक प्रिंसीपल ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को बेरहमी से पीटा.
आरोपी का भाइयों से विवाद था. इसी दौरान माता-पिता बीच में आए तो शिक्षक ने दोनों बुजुर्गों को डंडे से पीटा. जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक की करतूतें सामने आई. 9 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में दो बुजुर्गों को पीट रहा है.
जांच में पाया गया प्रथम दृष्टया दोषी...
जांच में रामा की ढाणी तन जसरापुर निवासी प्रधानाध्यापक बाबूलाल दोषी पाया गया. जिसके आधार पर उसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निलंबित कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक बाबूलाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ माता-पिता के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था.
यह था मामला...
जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को श्री कृष्ण नगर तन बढ़ाऊ के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक बाबूलाल के माता-पिता ने उससे ट्यूबवेल से भाइयों को पानी देने की बात की. इसी को लेकर बाबूलाल ने अपने माता-पिता को बेरहमी से डंडे से पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद बढाऊ स्कूल के प्रिंसिपल राम किशन यादव को जांच सौंपी गई.
यह भी पढ़ें. अजमेर: रिश्वत के मामले में पटवारी सहित तीन गिरफ्तार, 30 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में
जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार ने रिपोर्ट निदेशक को भेज दी. जांच में दोषी पाए जाने पर निर्देशक सौरभ स्वामी ने प्रधानाध्यापक बाबूलाल को निलंबित कर मुख्यालय बीकानेर भेज दिया है.