झुंझुनू. जिले की प्रेरणा ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 19 व 20 नवंबर को आने वाले एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पहली बार महिला मुख्यमंत्री बनने वाली नीतियों का क्रम सबसे कम समय से बताया था और वह हॉट सीट पर पहुंच गई थी. परिचय के रूप में सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज हमारे सामने हॉट सीट पर राजस्थान के झुंझुनू से आई महिला आंत्रेप्रेन्योर प्रेरणा तुलस्यान मौजूद है.
इसके बाद उन्होंने कहा कि झुंझुनू अच्छा नाम है, सुना हुआ है, राजस्थान में कहां है. इस पर प्रेरणा ने बताया कि जयपुर से सीकर होते हुए झुंझुनू पहुंचा जा सकता है. अमिताभ ने फिर पूछा कि झुंझुनू की खास बात क्या है तो प्रेरणा ने रानी सती दादी के मंदिर का नाम लिया. इस प्रोग्राम में एक्सपर्ट के रूप में मौजूद टीवी एंकर ने कहा कि झुंझुनू वीरों की भूमि है तो मुझे लगता है वीरांगनाओं की भी भूमि होगी.
बता दें कि प्रेरणा का मायका मूल रूप से जयपुर जिले के रेनवाल में है, लेकिन अभी उनका मायके का पूरा परिवार जयपुर शहर में रह रहा है. उनकी शादी झुंझुनू के गांधी चौक में हुई है और उनके पति पुनित तुलस्यान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों की एफएमसीजी रखते हैं.
शुरू हुआ अमिताभ के सवालों का सिलसिला
इसके बाद अमिताभ ने सवालों का सिलसिला शुरू किया. उनका पहला सवाल था कि नमक छिड़कना, प्रेरणा ने इसका सही उत्तर दिया जले पर नमक छिड़कना. इसके बाद सीएफएल में एल का क्या मतलब होता है, इस सवाल का जवाब भी प्रेरणा ने सही दिया, उसका उत्तर था लैंप. इसके साथ ही समय समाप्ति का हूटर बज गया. इस तरह प्रेरणा ने करीब 10 सवालों के जवाब देकर 3 लाख 20 हजार रुपए की राशि जीती. झुंझुनू के गांधी चौक निवासी प्रेरणा के पति पुनीत कुमार तुलस्यान, उनकी बहन रितु और जीजा अजय गोयल भी इस एपिसोड में नजर आए थे. पुनित और प्रेरणा फैशन डिजाइनर कपड़ों का व्यवसाय करते हैं.
पढ़ें- अलविदा 2019: शेखावाटी की राजनीति में लौटा ओला परिवार, फिर जमने लगी जड़ें
बनना चाहती थी आईएस लेकिन....
प्रेरणा तुलस्यान पब्लिक एड में स्नातकोत्तर है और इसके अलावा उन्होंने कंप्यूटर में पीजीडीसीए भी किया है. एक बार उन्होंने हैंडीक्राफ्ट के बिजनेस में भी हाथ आजमाया था, लेकिन बैक पेन होने की वजह से उसको छोड़ कर अब महिलाओं के कपड़ों का बुटीक चलाती है.