सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 18 के प्राचीन श्याम मंदिर, श्याम दरबार और अनाज मंडी के श्याम मंदिर में 5 फरवरी को धूमधाम के साथ मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं. जानकारी के अनुसार 5 फरवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक दो दिनों तक श्याम मंदिरों में धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर के बाद बाबा श्याम के भक्तों में सूरजगढ़ धाम को मिनी खाटू धाम माना जाता है. जन-जन की आस्था के रूप में मिनी खाटूधाम के रूप में पहचान रखने वाले सूरजगढ़ के श्याम मंदिरों में वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाते है. इन आयोजनों में सूरजगढ़ ही नहीं, बल्कि देश भर के कोने-कोने से आए श्रद्धालु भाग लेते है.
पढ़ें- झुंझुनू में भूमि विकास बैंक की नई पहल, कृषि कार्यों के लिए देगा 7 करोड़ का ऋण
इस दौरान दूरदराज से श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर पदयात्रा करते हुए सूरजगढ़ पहुंचकर बाबा को निशान अर्पित कर मन्नते मांगते है. बता दें कि श्याम मंदिर में यह परंपरा काफी सालों से मनाई जा रही है. इन तैयारियों के बीच शनिवार को खाटू श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री कालूसिंह चौहान भी सूरजगढ़ आए और श्याम दरबार पहुंचकर बाबा के वार्षिकोत्सव की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान पार्षद रुकमानंद सैनी के नेतृत्व में श्याम दरबार के सदस्यों ने कालूसिंह का शॉल और बाबा का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया.
वहीं, प्राचीन श्याम मंदिर, श्याम दरबार और अनाज मंडी के श्याम मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 5 फरवरी को सुबह से ही शुरू हो जायेगा. इस दौरान शोभायात्रा के साथ कई कार्यक्रमों का भी शुभारंभ होगा. इसके बाद रात्रि को तीनों मंदिरों में भव्य जागरण आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश के कोने-कोने से आए भजन कलाकार बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. इसके साथ ही 6 फरवरी को भंडारे और प्रसाद का वितरण भी होगा.