खेतड़ी/झुंझुनू. रमजान के महीने के बाद ईद पर हजारों मुस्लिम भाइयों ने कौमी एकता के लिए दुआ मांगी. चांदमारी रोड पर ईदगाह की मस्जिद में नमाज पढ़कर कर अमन चैन सुकून भाईचारा कायम रहने के साथ गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस दौरान मौलाना तौसीफ खान और जावेद खान ने नमाज अदा करवाई. खेतड़ी के जनप्रतिनिधियों ने भी हर वर्ष की भांति ईदगाह पर पहुंचकर सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
इस दौरान बसपा के मनोज घुमरिया, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय शाह,पंकज शास्त्री, मोहम्मद हारुन, गोकुल चंद मेहरडा, हर्मेंद्र चनानिया, राहुल सैनी ने सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर मुबारकबाद दी. समाजसेवी मनोज घुमरिया ने बताया कि रमजान के मुबारक महीने के बाद ईद का त्यौहार सभी मुस्लिम भाइयों के लिए मुबारक दिन के रूप में आया है. इस दिन सभी मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एक छत के नीचे एकत्रित होकर गले मिलकर मुबारकबाद दी है.
पढ़ें : Eid Significance : आपसी भाईचारे का त्योहार है ईद, जानिए इसका महत्व और इतिहास
थाना अधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि ईद के त्योहार को देखते हुए कस्बे में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. करीब 17 सौ मुस्लिम भाइयों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की है. सभी सुख शांति के साथ नमाज पढ़कर अपने अपने घर जा रहे हैं सभी को ईद की मुबारकबाद पुलिस विभाग द्वारा भी दी गई है.
झीलों की नगरी उदयपुर में भी ईद पर्व की रौनक : उदयपुर शहर की चटेक स्थित पलटन मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. वहीं, शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद के पर्व पर नमाज अदा की गई. मस्जिद में समय अनुसार नमाज अदा की गई. नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई. इस दौरान शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए.