ETV Bharat / state

बोलेरो गाड़ी में भरी अवैध देशी शराब के 16 कार्टून जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब की तस्करी

पंचायती राज चुनाव 2020 को देखते हुए पुलिस लगातार अवैध कार्यों पर अपनी नजर बनाए हुए है. झुंझुनू में गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 16 देशी शराब के कार्टून बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

झुंझुनू की ताजा हिंदी खबरें, Panchayat Raj Election 2020
झुंझुनू में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 2:18 AM IST

झुंझुनू. पंचायत राज चुनाव 2020 को मध्यनजर जिले में सक्रिय अपराधियों की निगरानी, चैकिंग और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. शराब तस्करी की बढ़ती शिकायतों के मध्यनजर हंसास तिराहा, बुहाना पहुंच नाकाबंदी शुरू की गई थी. जिसके दौरान नाकाबंदी सतनाली हरियाणा से आई बोलेरो गाडी न. आर.जे. 18 यूवी. 3766 को रोककर गाड़ी की चैकिंग और तलाशी ली गई तो गाड़ी में 16 कार्टून देशी शराब के मिले. जिनको जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.

आरोपी भी आए पकड में

आरोपी सत्यपाल पुत्र बुद्धराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी हंसास थाना बुहाना और अजय कुमार पुत्र अमर सिंहं जाति अहीर उन्र 40 साल निवासी झाझा थाना बुहाना को गिरफ्तार किया गया. आरापियों के विरुद्ध धाना बुहाना में अभियोग पंजीबद्ध किया गया. आरोपीगण के कब्जे में बोलेरो गाडी में दो प्लास्टिक के बड़े बैगों में मैक-डॉल और रॉयल स्टेज के पैकिंग ढक्कन करीबन 1000 की संख्या में मिले हैं. जिससे प्रतीत होता है कि आरोपीगण नकली शराब बनाने का भी धंधा करते हैं.

पढ़ें- झुंझुनू: शादियों में खपाया जा रहा एक्सपायर डेट का सामान, 20 पैकेट खराब मसाले नष्ट कराए

आरोपी की पत्नी भी करती है शराब का धंधा

इस सम्बन्ध में आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी अजय कुमार की पत्नी भी अवैध शराब तस्करी का धधा करती है. जिसके खिलाफ जयपुर और बगड़ में शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं.

झुंझुनू. पंचायत राज चुनाव 2020 को मध्यनजर जिले में सक्रिय अपराधियों की निगरानी, चैकिंग और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. शराब तस्करी की बढ़ती शिकायतों के मध्यनजर हंसास तिराहा, बुहाना पहुंच नाकाबंदी शुरू की गई थी. जिसके दौरान नाकाबंदी सतनाली हरियाणा से आई बोलेरो गाडी न. आर.जे. 18 यूवी. 3766 को रोककर गाड़ी की चैकिंग और तलाशी ली गई तो गाड़ी में 16 कार्टून देशी शराब के मिले. जिनको जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.

आरोपी भी आए पकड में

आरोपी सत्यपाल पुत्र बुद्धराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी हंसास थाना बुहाना और अजय कुमार पुत्र अमर सिंहं जाति अहीर उन्र 40 साल निवासी झाझा थाना बुहाना को गिरफ्तार किया गया. आरापियों के विरुद्ध धाना बुहाना में अभियोग पंजीबद्ध किया गया. आरोपीगण के कब्जे में बोलेरो गाडी में दो प्लास्टिक के बड़े बैगों में मैक-डॉल और रॉयल स्टेज के पैकिंग ढक्कन करीबन 1000 की संख्या में मिले हैं. जिससे प्रतीत होता है कि आरोपीगण नकली शराब बनाने का भी धंधा करते हैं.

पढ़ें- झुंझुनू: शादियों में खपाया जा रहा एक्सपायर डेट का सामान, 20 पैकेट खराब मसाले नष्ट कराए

आरोपी की पत्नी भी करती है शराब का धंधा

इस सम्बन्ध में आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी अजय कुमार की पत्नी भी अवैध शराब तस्करी का धधा करती है. जिसके खिलाफ जयपुर और बगड़ में शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.