सूरजगढ़ (झुंझुनू). पुलिस ने शराब तश्करी के मामले में सालों से फरार चल रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी शराब तस्कर झुंझुनू जिले के मुकनगढ़ थाना इलाके के राणासर गांव का रहने वाला है, जिसका नाम सुनील जाट बताया जा रहा है. आरोपी पिछले करीब साढ़े तीन सालों से शराब तस्करी के मामले में पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था.
बता दें कि 24 अगस्त 2016 को कुछ लोग एक ट्रक में सामान की आड़ में भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर ले जा रहे थे. इसका सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक खलासी को दबोच लिया था, जबकि उनके अन्य साथी वहां से भाग गए थे. तब से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूः सूरजगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना के करीब साढ़े तीन साल बाद मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुनील जाट को झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी.