सिंघाना (झुंझुनू). जिले में सिंघाना क्षेत्र के रायपुर जाटान की रोही में जिला स्पेशल टीम ने सिंघाना पुलिस और क्यूआरटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मात्रा में अफीम की बड़ी खेती पकड़ी. जहां पर आरोपी ने 2 बीघा में खेती कर रखी थी. वहीं, पुलिस ने 8 क्विंटल 76 किलो अवैध अफीम के साथ एक जने को गिरफ्तार किया.
बुहाना डीएसपी ज्ञान सिंह ने बताया कि झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिले में ऑपरेशन धरपकड़ अभियान चला रखा है. जिसके तहत सिंघाना थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन किया गया.
जिसमें चिड़ावा सीओ सुरेंद्र शर्मा, खेतड़ी सीओ विजय कुमार व बुहाना सीओ ज्ञान सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. जिसपर पुलिस की तीनों टीमों ने रायपुर जाटान पहुंचकर 2 बीघा के खेत के चारों तरफ घेराबंदी की. उसके बाद नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण के निर्देशन में अवैध अफीम की खेती को कवर किया. खेत के मालिक राजवीर से पूछताछ की तो खेत में लगी अफीम अवैध पाई गई.
पढ़ें: सदन में बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- राम तेरी गंगा मैली हो गई, भ्रष्टाचारियों के पाप धोते-धोते
पुलिस ने मौके स्थल से 21650 पौधे अफीम के बरामद किए. जिनका कुल वजन 8 क्विंटल 76 किलो 760 ग्राम मिला. पुलिस ने मौका स्थल पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सीआई संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी से अब गहनता से पूछताछ कर घटना से संबंधित अन्य जानकारी जुटाई जाएगी. वहीं आरोपी की पत्नी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है.