सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ पुलिस की कोविड़ लॉकडाउन की पालना को लेकर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. विशेषकर अवैध शराब से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है.
बीती रात को भी सूरजगढ़ पुलिस ने सेहीकलां गांव की रोही में अवैध रूप से अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री करते एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सूरजगढ़ पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि सेहीकलां गांव की रोहि की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है.
पढ़ें: विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस : इस साल बंजर भूमि को उपजाऊ में बदलना लक्ष्य
सूचना मिलने पर सूरजगढ़ थानाधिकारी अरुण सिंह पुलिस जाब्ते को लेकर मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता मिला. आरोपी पुलिस को देख मौके से भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मनोज सिंह निवासी बुहाना बताया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर मिले शराब के सात कार्टन जब्त कर थाने ले आई. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ जारी है.