सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाने के पूहानिया के व्यक्ति का असम के गुवाहाटी में सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक का शव सोमवार को पूहानिया पहुंचा तो शव को परिजनों ने लेने से मना कर दिया. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया.
मृतक की बहन सुशीला और बेटी एकता ने गांव के ही सेंटी यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. सुशीला ने बताया कि उसका भाई पवन कुमार यादव (40) गांव के ही पड़ोसी सेंटी यादव के ट्रक पर 1 वर्ष से ड्राइवरी का काम कर रहा था. 8 अगस्त को सेंटी यादव ने फोन करके सूचना दी कि उसके भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि लेकिन उसके भाई की मौत 7 अगस्त को हुई थी.
पढ़ें- जोधपुर : पाक विस्थापितों की मौत मामले में CBI जांच की मांग...पुलिस पर गंभीर आरोप
सुशीला ने बताया कि 7 अगस्त को ही मृतक की बेटी के पास उसके पिता का फोन आया था कि सेंटी यादव शराब पीकर उसके साथ लड़ाई कर रहा है और उसके बाद फोन कट गया था. सोमवार सुबह 4 बजे सेंटी यादव मृतक पवन कुमार का शव लेकर एंबुलेंस से गांव की सीमा में घुसा तो परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया.
मामले की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने. 5 घंटे बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद परिजनों ने शव को लिया और मामले की जांच कराने की मांग की. बता दें कि 5 घंटे तक सैकड़ों की संख्या में लोग शव वाली एंबुलेंस को रोक कर सड़क पर बैठे रहे.