नवलगढ़ (झुंझुनू). पटवार संघ की तहसील इकाई ने तहसील परिसर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया. पटवारियों ने सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया है. सबसे रोचक बात ये रही कि एक विवाहित जोड़े ने यज्ञ किया, जिसमें सभी ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की.
बता दें कि यज्ञ में पटवारियों ने सामूहिक आहूतियां दीं. इस दौरान बाकायदा एक विवाहित जोड़े को यज्ञ का यजमान बनाया गया, जो आने-जाने वालों के लिए एक कौतूहल का विषय बन गया. जिस तरह भारतीय परंपरा में पूजा के लिए विवाहित जोड़ा बैठता है और इर्द-गिर्द परिवार बैठता है, ठीक उसी तरह पटवारियों के इस यज्ञ में भी एक विवाहित जोड़ा बैठा और आसपास बैठे अन्य पटवारियों ने भी पारंपरिक वेशभूषा धारण की.
यह भी पढ़ें. प्रदेश की निर्धन वर्ग को भुगतना पड़ रहा है सरकार की आपसी लड़ाई का परिणाम: हनुमान बेनीवाल
पटवार संघ इकाई अध्यक्ष बसंती बेनीवाल ने कहा कि पहले हुए समझौते लागू करने, सामंत रिपोर्ट प्रकाशित करने, ग्रेड पे बढ़ाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह गुर्जर, अनुज रणवां, सुनील मीणा, विद्याधर गोयल, राजेंद्र प्रसाद, अंकिता जाट, अशोक कुल्हरी, सतीश झुरिया, सुनील एचरा, जितेंद्र, गिरधारीलाल, रोनक आदि मौजूद रहे.