सूरजगढ़ (झुंझुनू ). राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज चुनावों की घोषणा के साथ लगी आचार सहिंता के साथ ही पंचायती चुनावों का बिगुल बज गया है. इसको लेकर प्रसाशन अब मुस्तैद हो गया है. सूरजगढ़ उपखंड कार्यालय में चुनाव संबंधी प्रक्रिया उपखंड अधिकारी अभिलाषा की देखरेख में शुक्रवार से शुरू कर दी गई है. सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सूरजगढ़ और सिंघाना पंचायत समिति के सरपंचो के चुनाव प्रथम चरण में 17 जनवरी को तो बुहाना पंचायत समिति के चुनाव दूसरे चरण में 22 जनवरी को होंगे.
बता दें कि पंचायती राज चुनावों की घोषणा के बाद सूरजगढ़ उपखंड कार्यालय में चुनावी शाखा खोल दी गई है। इसके साथ साथ चुनावी सन्दर्भ में यहां विभिन्न प्रकोष्ठ जैसे ईवीएम,आचार सहिता, पंचायत मतदाता, वाहन प्रकोष्ठ है संबंधित प्रकोष्ठ भी स्थापित कर दिए गए है. तहसील सूरजगढ़ में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया जिस पर किसी भी की शिकायत आती है उन्हें रजिस्टर में दर्ज कर उनके निस्तारण की कार्रवाई होगी.
पढ़ें- जयपुर के डॉक्टरों ने रचा इतिहास, पेसमेकर के तार से जोड़ा दिल का तार
उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया की सरपंच पद चुनाव हेतु आचार सहिंता लागू हो गई है उसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सूरजगढ़ पंचायत समिति और सिंघाना पंचायत समिति में प्रथम चरण में 17 जनवरी को सरपंचो के चुनाव होंगे।सूरजगढ़ पंचायत समिति के 40 सरपंच और सिंघाना पंचायत समिति के 21 सरपंचो के चुनाव प्रथम चरण में 17 जनवरी को होंगे में इसमें सात जनवरी को लोक सूचना जारी होने के बाद आठ जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.