ETV Bharat / state

झुंझुनू: सरसो की खेती की आड़ में अफीम की खेती का किया पर्दाफाश

झुंझुनू में पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की है. ऑपरेशन धरपकड़ के तहत रायपुर जाटन क्षेत्र में सरसों की खेती की आड़ में की जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश किया.

ऑपरेशन धरपकड़ अभियान  सरसो की खेती  अफीम की खेती  अवैध कारोबार  Illegal trading  Poppy cultivation  Mustard farming  Operation Strike Campaign
ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 9:59 PM IST

झुंझुनू. पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में झुंझुनू में बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें ऑपरेशन धरपकड़ के तहत रायपुर जाटन क्षेत्र में सरसों की खेती की आड़ में की जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया. साथ ही अफीम के दो हजार से अधिक पौधों के साथ खेत मालिक को गिरफ्तार किया है. जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घूमरिया, झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

मामले में मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रायपुर जाटान की रोही में सरसों की फसल के बीच में अवैध रूप से अफीम की खेती भारी मात्रा में की जा रही है. इस सूचना की सत्यापन कार्रवाई में मुखबीर के निर्देशानुसार तीन टीमों का गठन किया गया. इन टीमों के द्वारा ग्राम रायपुर जाटान पहुंचकर लगभग दो बीघा के खेत को चारों तरफ से घेराबंदी की गई. मौके पर खेतड़ी सीओ विजय कुमार और नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण के निर्देशन में अवैध अफीम की खेती को कवर किया गया था. खेत के मालिक राजवीर से अफीम की खेती के वैध लाइसेंस के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें खेत मालिक द्वारा संतोषजनक जबाब दिए जाने की स्थिति में टीमों की मदद से 21,650 पौधे अफीम के कुल वजन 8 क्विंटल 76 किलो 760 ग्राम बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई की जाकर मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: नारकोटिक्स आयुक्त पहुंचे अफीम के खेत, जानी किसानों को समस्या

अवैध रूप से अफीम की खेती के संदर्भ में प्राप्त गोपनीय सूचना के संदर्भ में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निर्देशन में सीओ खेतड़ी और नायब तहसीलदार बुहाना को साथ लेकर ग्राम रायपुर जाटान में दो बीघा के खेत में अफीम की फसल, जिसमें सफेद फूल और डोडे उग रहे पाए गए. इस पर टीमों की मदद से उनको कवर कर टीम द्वारा खेत के अंदर प्रवेश किया गया. साथ ही खेत के चारों तरफ मय ड्रेगन लाइट द्वारा कवर किया गया. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा ही खेत के बीच में उग रही अवैध अफीम के पौधों को 50-50 के बंडल बनाकर एकत्रित किया गया. इस प्रकार कुल 21,650 पौधे बरामद किये गये. रायपुर जाटान की रोही के खेत में सरसों की फसल के बीच में काफी मात्रा में अवैध अफीम के पौधों की खेती के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

झुंझुनू. पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में झुंझुनू में बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें ऑपरेशन धरपकड़ के तहत रायपुर जाटन क्षेत्र में सरसों की खेती की आड़ में की जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया. साथ ही अफीम के दो हजार से अधिक पौधों के साथ खेत मालिक को गिरफ्तार किया है. जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घूमरिया, झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

मामले में मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रायपुर जाटान की रोही में सरसों की फसल के बीच में अवैध रूप से अफीम की खेती भारी मात्रा में की जा रही है. इस सूचना की सत्यापन कार्रवाई में मुखबीर के निर्देशानुसार तीन टीमों का गठन किया गया. इन टीमों के द्वारा ग्राम रायपुर जाटान पहुंचकर लगभग दो बीघा के खेत को चारों तरफ से घेराबंदी की गई. मौके पर खेतड़ी सीओ विजय कुमार और नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण के निर्देशन में अवैध अफीम की खेती को कवर किया गया था. खेत के मालिक राजवीर से अफीम की खेती के वैध लाइसेंस के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें खेत मालिक द्वारा संतोषजनक जबाब दिए जाने की स्थिति में टीमों की मदद से 21,650 पौधे अफीम के कुल वजन 8 क्विंटल 76 किलो 760 ग्राम बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई की जाकर मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: नारकोटिक्स आयुक्त पहुंचे अफीम के खेत, जानी किसानों को समस्या

अवैध रूप से अफीम की खेती के संदर्भ में प्राप्त गोपनीय सूचना के संदर्भ में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निर्देशन में सीओ खेतड़ी और नायब तहसीलदार बुहाना को साथ लेकर ग्राम रायपुर जाटान में दो बीघा के खेत में अफीम की फसल, जिसमें सफेद फूल और डोडे उग रहे पाए गए. इस पर टीमों की मदद से उनको कवर कर टीम द्वारा खेत के अंदर प्रवेश किया गया. साथ ही खेत के चारों तरफ मय ड्रेगन लाइट द्वारा कवर किया गया. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा ही खेत के बीच में उग रही अवैध अफीम के पौधों को 50-50 के बंडल बनाकर एकत्रित किया गया. इस प्रकार कुल 21,650 पौधे बरामद किये गये. रायपुर जाटान की रोही के खेत में सरसों की फसल के बीच में काफी मात्रा में अवैध अफीम के पौधों की खेती के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.