झुंझुनू. कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर पर चल रहे 25 दिवसीय नर्सरी प्रशिक्षण का झुंझुनू उप खंड अधिकारी शैलेश खैरवा ने जायजा लिया. उन्होंने सभी प्रशिक्षणाथियों से इस प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की तथा इसके महत्व को जाना.
एसडीएम शैलेश खैरवा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा के बाद बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से इस प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण है. इन प्रशिक्षणों से न केवल जिले के बेरोजगार युवकों में उद्यमिता का विकास होगा. बल्कि जिले में नर्सरियों की संख्या बढने से बागवानी को भी बढ़ावा मिलेगा.
कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों एवं युवाओं के हित में किए कार्य की हुई सराहना
कार्यक्रम के बाद डॉ. दयानंद, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने कृषि विज्ञान केंद्र पर चल रही अन्य गतिविधियों और केंद्र फार्म की अन्य प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण भी करवाया और विस्तार से जानकारी दी. खैरवा ने केंद्र फार्म पर लिए जा रहे बीज उत्पादन कार्यक्रम को भी बारिकी से देखा तथा केंद्र की ओर से उत्पादित किये जा रहे गुणवत्तापूर्ण बीज की सराहना की.
पढ़ें- भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद ने सात भूखंडों से हटवाया अतिक्रमण
इसके अलावा केंद्र पर विभिन्न 14 फसलों की 61 किस्मों वाले ’फसल-वाटिका’ का भी भ्रमण किया, जिसको देखकर एसडीएम शैलेश खैरवा ने कृषि विज्ञान केंद्र के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे किसानों के लिए काफी उपयोगी बताया.
केंद्र की भावी योजनाओं पर भी एसडीएम ने दिखाई दिलचस्पी
अपनी निरीक्षण के दौरान झुंझुनूं एसडीएम शैलेश खैरवा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों एवं युवाओं के हित में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ आगामी कार्य योजनाओं के बारे में भी चर्चा की तथा भविष्य में इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों में उपस्थिति दर्ज करवाने का आश्वासन दिया.