झुंझुनू. एक तरफ जहां पूरे देश में नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित कराने के लिए बहस चल रही है. वहीं, कई राज्यों की सरकारें इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को लुभाने के लिए कई तरह की सुविधाएं देने का विचार कर रही हैं. ताकि किसी तरह से कोरोना काल में परीक्षा सही तरीके से निपट जाए. इन सब के बीच एनएसयूआई इन परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.
संगठन का कहना है कि उनका विरोध इन परीक्षाओं को लेकर नहीं है, उनका विरोध इन परीक्षाओं की टाइमिंग को लेकर है. सिर्फ टाइमिंग की वजह से ही वो सरकार से इन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं, ताकि इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
ऐसे में संगठन ने धरने के साथ क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है. वहीं, जिलाध्यक्ष के बाद अब अन्य छात्र भी क्रमिक अनश करेंगे. कहीं न कहीं संगठन इस प्रयास में है कि उनका विरोध दर्ज हो जाए. इसलिए संभवतया जब तक ये परीक्षा टल नहीं जाती, तब तक एनएसयूआई इस विरोध प्रदर्शन को ऐसे ही जारी रखेगी.
ये भी पढ़ेंः झुंझुनू: सूरजगढ़ ब्लॉक में चिकित्सा विभाग अलर्ट, 919 लोगों की सैंपलिंग
संगठन की तरफ से जिलाध्यक्ष अंकित जाखड ने कहा है कि उनके इस आंदोलन की कोई समय सीमा नहीं है. जब तक केंद्र की एनडीए सरकार एन परीक्षाओं को स्थगित नहीं कर करेगी, तब तक उनका ये आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा. अगर केंद्र सरकार इन परीक्षाओं को स्थगित कर देती है तो वो उसी समय उनका आंदोलन भी खत्म हो जाएगा.