ETV Bharat / state

झुंझुनू: दो दिन से कोई नया केस नहीं, केवल 9 लोग ही बचे पॉजिटिव

झुंझुनू में पिछले दो दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. लॉकडाउन की पालना, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और स्वच्छता अपनाने से जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. जिससे सभी को सीख लेनी चाहिए.

झुंझुनू की खबर, covid-19
झुंझुनू में दो दिन से कोई नया केस नहीं
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:25 AM IST

झुंझुनू. जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण का पिछले दो दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार तक 4563 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 4429 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 92 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 33 रिकवर हो चुके है. जबकि 20 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब जिले में केवल 9 लोग ही पॉजिटिव बचे हुए हैं और ऐसे में प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द इनको भी नेगेटिव होने पर कोरोना मुक्त की और जिला अग्रसर हो रहा है.

273 चिकित्सकों ने संभाल रखा है मोर्चा

पिछले दो दिन से जिले में कोई नया केस नही रिपोर्ट हुआ, इसे लेकर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. जिले में जिला प्रशासन और विभाग के प्रयासों से संक्रमण के नए मामलों की आशंका दिनों दिन कमजोर पड़ती दिख रही हैं.

लॉकडाउन की पालना, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और स्वच्छता अपनाने से जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. विभाग की ओर कोविड-19 नियंत्रण के लिए 273 चिकित्सक और 1930 नर्सिंगकर्मी और पैरामेडिकल स्टाफ लगे हुए हैं.

मेडिकल मोबाइल वैन से मिल रही हैं राहत

जिले में लॉकडाउन के चलते अस्पताल तक नहीं पहुंच पाने वाले मरीजों के लिए मोबाइल मेडिकल वैन राहत पहुंचा रही है. इसमें सोमवार को जिले में 811 मरीजों ने मोबाइल मेडिकल वेन का लाभ उठाया. सभी ब्लॉक पर एक गाड़ी है और दो मोबाइल मेडिकल वैन निजी अस्पतालों ने उपलब्ध करवाई है.

कुल 10 वैन से पीएचसी स्तर की सुविधाएं मरीजों को उनके घरों मोहल्ले के आसपास उपलब्ध करवाई जा रही है. ताकि खासकर गम्भीर बीमारियों के मरीज जो चलकर अस्पताल तक नहीं जा सकते उन्हें स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके.

झुंझुनू. जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण का पिछले दो दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार तक 4563 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 4429 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 92 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 33 रिकवर हो चुके है. जबकि 20 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब जिले में केवल 9 लोग ही पॉजिटिव बचे हुए हैं और ऐसे में प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द इनको भी नेगेटिव होने पर कोरोना मुक्त की और जिला अग्रसर हो रहा है.

273 चिकित्सकों ने संभाल रखा है मोर्चा

पिछले दो दिन से जिले में कोई नया केस नही रिपोर्ट हुआ, इसे लेकर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. जिले में जिला प्रशासन और विभाग के प्रयासों से संक्रमण के नए मामलों की आशंका दिनों दिन कमजोर पड़ती दिख रही हैं.

लॉकडाउन की पालना, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और स्वच्छता अपनाने से जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. विभाग की ओर कोविड-19 नियंत्रण के लिए 273 चिकित्सक और 1930 नर्सिंगकर्मी और पैरामेडिकल स्टाफ लगे हुए हैं.

मेडिकल मोबाइल वैन से मिल रही हैं राहत

जिले में लॉकडाउन के चलते अस्पताल तक नहीं पहुंच पाने वाले मरीजों के लिए मोबाइल मेडिकल वैन राहत पहुंचा रही है. इसमें सोमवार को जिले में 811 मरीजों ने मोबाइल मेडिकल वेन का लाभ उठाया. सभी ब्लॉक पर एक गाड़ी है और दो मोबाइल मेडिकल वैन निजी अस्पतालों ने उपलब्ध करवाई है.

कुल 10 वैन से पीएचसी स्तर की सुविधाएं मरीजों को उनके घरों मोहल्ले के आसपास उपलब्ध करवाई जा रही है. ताकि खासकर गम्भीर बीमारियों के मरीज जो चलकर अस्पताल तक नहीं जा सकते उन्हें स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.