झुंझुनू. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. इसके तहत जनता से सहयोग के लिए निधि समर्पण अभियान भी जगह-जगह शुरू किया गया है. इसी निधि समर्पण अभियान में कारोबारी सलीम चौहान ने 2 लाख 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है.
पढ़ें: जयपुर: 7 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, विस्थापितों ने बताई अपनी समस्या
कारोबारी सलीम चौहान से जब यह पूछा गया कि उन्होंने किसकी प्रेरणा से भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 51 हजार की धनराशि दान में दी है तो उन्होंने कहा कि वह जिस आचरण के व्यक्ति हैं और उनके जो विचार हैं वह सर्वधर्म समभाव के हैं. जब उन्हें पता चला कि उनके शहर से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तो उन्होंने भी अपनी आस्था और क्षमता के अनुरूप 2 लाख 51 हजार की राशि का सहयोग दिया. इसके साथ ही इस कार्य में सहयोग देने के लिए सभी साथियों का भी उन्होंने धन्यवाद दिया.
सर्वधर्म समभाव की भावना रखने वाले सलीम का मानना है कि हिंदू-मुस्लिम अलग-अलग नहीं हैं. उनकी विचारधारा में इंसान का जन्म सबसे पहले कहां हुआ यह महत्वपूर्ण बात है. बिना धर्म और जाति के सर्वप्रथम धरती पर जिनकी उत्पत्ति हुई अर्थात जन्म हुआ चाहे वह भगवान शिव और मां पार्वती हों या चाहे आदम और हव्वा हों, वास्तव में हम सब उन्हीं की संताने हैं. सभी धर्मों का यह मानना है कि पृथ्वी पर सबसे पहले एक नर और एक नारी ने ही जन्म लिया था. हम सब उन्हीं की संतान हैं. अतः सभी धर्म वहीं से निकले हैं तो हम सबको यह मानना चाहिए कि हम सब आपस में भाई-भाई हैं और सभी धर्म एक हैं.
बीडीके अस्पताल में अब सुबह 8 से शाम 8 बजे तक होगी जांच
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बीडीके अस्पताल के लैब के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां संविदार्कमियों सहित कुल 14 लैब टैक्नीशियन हैं. वहीं 2 पैथोलॉजिस्ट भी नियुक्त हैं. जांच भी आधुनिक मशीन से होती है इसके बावजूद निशुल्क जांच का समय 9 से 12 यानी केवल 3 घंटे होने के कारण मरीजों को निजी पैथलॉजी का रुख करना पड़ता है.
पढ़ें: कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल
डॉ. समित शर्मा ने पीएमओ डॉ. अनिल महलावत को निर्देश दिए कि राजकीय बीडीके अस्पताल में निशुल्क जांच का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे कर दें ताकि आम जनता को राहत मिल सके. संभागीय आयुक्त समिति शर्मा झुंझुनू के दौरे पर थे. यहां उन्होंने सर्वप्रथम गार्ड की सलामी लेने के बाद सर्किट हाऊस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित होने की बधाई दी.
सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने ईएनटी चिकित्सकों की ओपीडी की कम संख्या पर रोष जताया. सीएमएचओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर एवं पीएमओं डॉ. अनिल महलावत से जिला अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पीएमओ को ओपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए