झुंझुनू. जिला में इन दिनों पुलिस प्रशासन मॉब लिंचिंग की घटनाएं को लेकर सख्त कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में झुंझुनू जिला में यह अफवाह फैल रही है कि जिले में बच्चा चोर गैंग आ गया है. यह अफवाह सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रहा है.
ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ऐसी झूठी अफवाहो की चपेट में कोई निर्दोष आक्रामक भीड़ का शिकार ना है जाए. विशेषकर वमंदित लोग इस तरह की घटनाओं के शिकार होते हैं.
ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने यह आश्वस्त किया है कि जिले में इस तरह की ना तो कोई गैंग आई हुई है और ना ही सक्रिय है. इसके बाद भी यदि कोई इस तरह से संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें, ना कि खुद ही मारपीट करने लग जाए. इस तरह की कोई घटना यदि हुई तो वह माँब लीचिंग की श्रेणी में आएगी. वहीं इसके खिलाफ कड़ा कानून है और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: विश्व का एकमात्र गणेश मंदिर, यहां है बिना सूंड वाले गणेश जी की प्रतिमा
चिड़ावा क्षेत्र में अफवाहों का शोर
वहीं बच्चा चोर गैंग के आने की अफवाहों का शोर सबसे अधिक चिड़ावा क्षेत्र में फैला है. दो दिन पहले ही एक छात्रा के साजिशन अपहरण के मामले को बच्चा चोर गैंग से जोड़ दिया गया था और लोग मोहल्ले में संदिग्धों से खुद ही पूछताछ करने लग गए थे. बाद में पुलिस ने छात्रा को बरामद कर सारे मामले का खुलासा कर दिया था.