ETV Bharat / state

22 फरवरी से झुंझुनू में सघन मिशन इंद्रधनुष-3.0 अभियान शुरू, छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण

झुंझुनू में सघन मिशन इंद्रधनुष-3.0 अभियान 22 फरवरी से प्रारंभ होगा. इस अभियान के तहत जिले में टीकाकरण से छूटे और वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के 344 बच्चों और 85 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा.

Jhunjhunu news, Mission Indradhanush campaign
22 फरवरी से झुंझुनू में सघन मिशन इंद्रधनुष-3.0 अभियान शुरू
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:34 PM IST

झुंझुनू. जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 अभियान 22 फरवरी से प्रारंभ होगा. इस अभियान के तहत जिले में टीकाकरण से छूटे और वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के 344 बच्चों एवं 85 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जिनका पूर्ण टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम है, उनके अधीन आने वाले गांवों की पहचान करके उन जगहों पर विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

टीकाकरण अभियान दो चरणों में

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूट जाने वाले बच्चों और गर्भवतियों तक पहुंचकर उन्हें 10 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 22 फरवरी से एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से चलाया जाएगा, ताकि सम्पूर्ण टीकाकरण के कवरेज को शत-प्रतिशत के स्तर तक लाया जा सके. उन्होंने इस अभियान के दौरान टीकाकरण से एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला नहीं छूटने की थीम पर कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में अनियंत्रित कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष ऐसे क्षेत्र, गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र की उन जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां पर टीकाकर्मी की नियमित टीकाकरण के लिए पहुंच नहीं है तथा पूर्ण टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की संख्या अधिक है. सूची में उन सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नाम सम्मिलित किए जाएंगे, जिनको कोई भी टीका छूटा हुआ हो और जिन्हें 22 फरवरी 2021 तक का बकाया टीका लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. अभियान की जिला ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर से दैनिक मानिटरिंग की जाएगी.

यह है मुख्य उद्देश्य

अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण का सुदृढ़ीकरण करते हुए पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना, कमजोर एवं वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण दर में सुधार लाना एवं समुदाय में टीकाकरण मांग को बढ़ाना और वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाना है. इस मिशन का उद्देश्य है, हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 22 फरवरी 2021 एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से संचालित किया जाएगा. अभियान का प्रत्येक चरण 15 कार्य दिवस का होगा और अभियान के दौरान आवश्यक कोविड 19 प्रोटोकॉल को फोलो किया जाएगा. अभियान में विभिन्न सहयोगी विभागों का सक्रिय सहयोग रहेगा.

इन क्षेत्रों में होगा आयोजित

टीकाकरण सेवाओं से वंचित क्षेत्र जैसे स्लम एरिया, ईट भट्टे, घुमंतू एरिया एवं अन्य उच्च जोखिम क्षेत्रों एवं एवं जिन गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण सत्र निर्धारित नहीं है या गत 3 माह से किसी भी कारणों से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हो रहा है. उन स्थानों के लिए सघन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने मनरेगा योजना के तहत सूरजगढ़ तहसील के फरट गांव के जोहड़ खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया. कार्य स्थल पर जिला कलेक्टर ने 42 मजदूरों की उपस्थिति पर प्रशंसा व्यक्त की. साथ ही मेट अंकिता से जिला कलेक्टर ने श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाएं, मस्टरोल, जॉब कार्ड, दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्य स्थल पर टेंट की व्यवस्था तुरंत करने के निर्देश विकास अधिकारी अरविंद कुमार को दिए.

सूखे पौधों पर जताई नाराजगी

जिला कलेक्टर ने कार्य कर रहे श्रमिक सुरेश एवं मनभर से निर्धारित मजदूरी मिलने और कार्य की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. इसी के साथ गांव में जिला कलेक्टर ने 'अपना खेत अपना काम' योजना के तहत बने पानी के टांके और पौधारोपण के कार्यों का भी निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने सूखे हुए पौधों पर नाराजगी जाहिर करते हुए विकास अधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिए. इस दौरान सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार, जिला परिषद के अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सूरा, विकास अधिकारी अरविंद कुमार भी साथ रहे.

इंदिरा रसोई में टोकन लेकर खाया खाना

निरीक्षण के दौरे में जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की ओर से संचालित इंदिरा रसोई में भोजन की शुद्धता और पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा जाए, इसे लेकर जिला कलेक्टर डीएम काफी सक्रिय नजर आए. इसी दौरान उन्होंने पिलानी एवं सूरजगढ़ में संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. वहां खाना खा रहे विभिन्न लोगों से बातचीत की और खाने की गुणवत्ता को जाना. सूरजगढ़ इंदिरा रसोई में उन्होंने स्वयं खुद भुगतान कर टोकन लेकर खाना खाया. वे खाने की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए और इसी कार्यक के लिए रसोई संचालक की भी पीठ थपथपाई. साथ ही जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को इंदिरा रसोई के सामने पार्क विकसित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी साथ रहे.

झुंझुनू. जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 अभियान 22 फरवरी से प्रारंभ होगा. इस अभियान के तहत जिले में टीकाकरण से छूटे और वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के 344 बच्चों एवं 85 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जिनका पूर्ण टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम है, उनके अधीन आने वाले गांवों की पहचान करके उन जगहों पर विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

टीकाकरण अभियान दो चरणों में

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूट जाने वाले बच्चों और गर्भवतियों तक पहुंचकर उन्हें 10 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 22 फरवरी से एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से चलाया जाएगा, ताकि सम्पूर्ण टीकाकरण के कवरेज को शत-प्रतिशत के स्तर तक लाया जा सके. उन्होंने इस अभियान के दौरान टीकाकरण से एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला नहीं छूटने की थीम पर कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में अनियंत्रित कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष ऐसे क्षेत्र, गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र की उन जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां पर टीकाकर्मी की नियमित टीकाकरण के लिए पहुंच नहीं है तथा पूर्ण टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की संख्या अधिक है. सूची में उन सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नाम सम्मिलित किए जाएंगे, जिनको कोई भी टीका छूटा हुआ हो और जिन्हें 22 फरवरी 2021 तक का बकाया टीका लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. अभियान की जिला ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर से दैनिक मानिटरिंग की जाएगी.

यह है मुख्य उद्देश्य

अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण का सुदृढ़ीकरण करते हुए पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना, कमजोर एवं वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण दर में सुधार लाना एवं समुदाय में टीकाकरण मांग को बढ़ाना और वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाना है. इस मिशन का उद्देश्य है, हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 22 फरवरी 2021 एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से संचालित किया जाएगा. अभियान का प्रत्येक चरण 15 कार्य दिवस का होगा और अभियान के दौरान आवश्यक कोविड 19 प्रोटोकॉल को फोलो किया जाएगा. अभियान में विभिन्न सहयोगी विभागों का सक्रिय सहयोग रहेगा.

इन क्षेत्रों में होगा आयोजित

टीकाकरण सेवाओं से वंचित क्षेत्र जैसे स्लम एरिया, ईट भट्टे, घुमंतू एरिया एवं अन्य उच्च जोखिम क्षेत्रों एवं एवं जिन गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण सत्र निर्धारित नहीं है या गत 3 माह से किसी भी कारणों से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हो रहा है. उन स्थानों के लिए सघन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने मनरेगा योजना के तहत सूरजगढ़ तहसील के फरट गांव के जोहड़ खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया. कार्य स्थल पर जिला कलेक्टर ने 42 मजदूरों की उपस्थिति पर प्रशंसा व्यक्त की. साथ ही मेट अंकिता से जिला कलेक्टर ने श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाएं, मस्टरोल, जॉब कार्ड, दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्य स्थल पर टेंट की व्यवस्था तुरंत करने के निर्देश विकास अधिकारी अरविंद कुमार को दिए.

सूखे पौधों पर जताई नाराजगी

जिला कलेक्टर ने कार्य कर रहे श्रमिक सुरेश एवं मनभर से निर्धारित मजदूरी मिलने और कार्य की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. इसी के साथ गांव में जिला कलेक्टर ने 'अपना खेत अपना काम' योजना के तहत बने पानी के टांके और पौधारोपण के कार्यों का भी निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने सूखे हुए पौधों पर नाराजगी जाहिर करते हुए विकास अधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिए. इस दौरान सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार, जिला परिषद के अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सूरा, विकास अधिकारी अरविंद कुमार भी साथ रहे.

इंदिरा रसोई में टोकन लेकर खाया खाना

निरीक्षण के दौरे में जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की ओर से संचालित इंदिरा रसोई में भोजन की शुद्धता और पौष्टिकता का पूरा ध्यान रखा जाए, इसे लेकर जिला कलेक्टर डीएम काफी सक्रिय नजर आए. इसी दौरान उन्होंने पिलानी एवं सूरजगढ़ में संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. वहां खाना खा रहे विभिन्न लोगों से बातचीत की और खाने की गुणवत्ता को जाना. सूरजगढ़ इंदिरा रसोई में उन्होंने स्वयं खुद भुगतान कर टोकन लेकर खाना खाया. वे खाने की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए और इसी कार्यक के लिए रसोई संचालक की भी पीठ थपथपाई. साथ ही जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को इंदिरा रसोई के सामने पार्क विकसित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी साथ रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.