नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के जाखल गांव के रहने वाले अजय कुमावत ने लेह में सेना के एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया था. इस बीच शनिवार को जब शहीद का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरा गांव भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. इसके बाद गांव में शहीद के अंतिम यात्रा निकालते हुए अंतिम संस्कार किया गया.
19 वर्ष की आयु में हुआ चयन
शहीद के भाई संजय ने बताया कि मात्र 19 वर्ष की आयु में साल 2007 में चूरू सेना भर्ती रैली में अजय का चयन हुआ. अजय ने बीते 11 जून को पत्नी पूनम देवी से फोन पर बात की थी. तब उसने बताया था कि वे अपने साथियों के साथ किसी ऑपरेशन पर जा रहा है. वहां, मोबाइल नेटवर्क ना होने की वजह से बात नहीं हो सकेगी, वो ऑपरेशन से लौटकर ही बात करेगा.
41 आर्टिलरी में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर थे तैनात
शहीद अजय लेह में 41 आर्टिलरी में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर तैनात थे. बुधवार को अजय अपने साथियों के साथ एक आर्मी ऑपरेशन के तहत ग्लेशियर चढ़ रहे थे, तभी अजय के सीने में दर्द उठा. इस दौरान उन्हें हेलीकाॅप्टर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं, जाखल गांव ग्राम पंचायत भवन के पास शहीद की पार्थिव देह की अंत्येष्टि की गई. इससे पहले शहीद का पार्थिव देह जैसे ही घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े. वहीं, सेना और पुलिस के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी.
![Jhunjhnu news, झुंझुनू समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jjn-01-martyr-funeral-avbbb-ptc-pkg-rjc10165_20062020190052_2006f_1592659852_233.jpg)
इस दौरान पार्थिव देह के साथ आए शहीद के साथी सूबेदार एमएस भापकर ने शहीद के भाई संजय कुमार को तिरंगा सौंपा. वहीं, टीटनवाड़ में जाखल तक निकली रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चे भी परिजनों संग बाइक और स्कूटी पर बैठे नजर आए.
विधायक शर्मा ने की अनुशंसा, कहा- स्कूल का नामकरण शहीद के नाम से हो
शहीद की शहादत पर नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने जाखल की बालिका स्कूल का नाम शहीद अजय के नाम से करने की अनुशंसा की है. इसके लिए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही पत्र में लिखा है कि मातृभूमि की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले इस शहीद के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करते हुए शहीद के नाम से बालिका विद्यालय का नामकरण किया जाना चाहिए.
![Jhunjhnu news, झुंझुनू समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jjn-01-martyr-funeral-avbbb-ptc-pkg-rjc10165_20062020190052_2006f_1592659852_408.jpg)
इस दौरान सेना की ओर से सांसद नरेंद्र कुमार, अजय ठाकुर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन, एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, डीएसपी सतपालसिंह शेखावत, तहसीलदार कपिल उपाध्याय आदि ने पुष्पचक्र अर्पित किए.