नवलगढ़ (झुंझुनू). कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए प्रधनामंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया. झुंझुनू के नवलगढ़ में रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिला. पुरे जिले में छोटे से लेकर बढ़े बाजारों तक सभी दुकानें बंद पड़ी रही. पुरे क्षेत्र में मेडिकल और चाय-पानी तक की दुकानें नहीं खुली. वहीं राज्य सरकार की ओर से लाॅक डाउन और सीमाएं सील होने की वजह से लोग खुद ही घरों से बाहर नहीं निकले.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. रविवार को जैसे ही घड़ी में 5 बजे तो लोगो ने अपने घरों से निकलकर अपने घरों की छतों और बालकनी में खड़े होकर जोरदार ढंग से थाली, घंटी और शंख बजाए. लोगों ने देश सेवा में समर्पित कोरोना जांबाजों को बधाई दी. एक साथ हुई आवाजों ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
पूरे दिन बाजार बंद होने से एकदम शांति रही. लोगों ने जरुरी काम भी घर पर रहकर ही निपटाए. लोगों ने अपने परिवार के साथ घर की छत पर ठीक 5 बजे थाली, घंटी, शंख और तालियों के साथ इस महामारी के विनाश के लिए प्रार्थना की.