ETV Bharat / state

झुंझुनू के सूरजगढ़ में अवैध लकड़ियों के कारोबारियों के खिलाफ राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई - पर्यावरण का असंतुलन

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में हरे पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को असंतुलित करने वाले लोगों पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करना प्रारम्भ कर दिया है. बुधवार को सूरजगढ़ तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए बलौदा गांव से हजारों की तादाद में लकड़ियां जब्त की है.

Jhunjhnu news, झुंझुनू की खबर
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:04 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में दो पैसों के लोभ में पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ने के लिए अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई कर अवैध कारोबार करने वाले लोगों को खिलाफ राजस्व विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पंचायत समिति के बलौदा गांव में कार्रवाई करते हुए हजारों की तादात में कटे हुए हरे पेड़ और लकडियां जब्त की है. राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से हरी लकड़ियों का कारोबार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारी मौके से तुरन्त फरार हो गए.

राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि सूरजगढ़ क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण इस इलाके में अवैध कारोबार का बोलबाला रहता है. सूरजगढ़ क्षेत्र में कुछ लोगों के अंधाधुंध रूप से हरे पेड़ो की कटाई कर उन्हें पिकअप में भरकर हरियाणा में बेचते है. रोजाना इस क्षेत्र में सैंकड़ों हरी लकड़ियों की गाड़िया हरियाणा जाती है.

पढ़ें- झुंझुनूः पिता ने हेलीकॉप्टर से बिटिया को किया विदा, बेटी का सपना हुआ पूरा

तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि विभाग को बलौदा गांव में हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी. उसके बाद उनके नेतृत्व में बलौदा हल्का पटवारी राजेंद्र प्रसाद, गिरदावर ओमप्रकाश के साथ बलौदा में मौके पर पहुंचे तो वहां खसरा न.406,632/406 की जमीन पर हजारों की संख्या में खेजड़ी, अरडू, सफेदा, शीशम, बबूल आदि के सूखे और ताजा हरे पेड़ कटे हुए मिले. वहां मौके पर मौजूद मिले पवन जांगिड़ से पूछताछ की गई तो उसने उस खसरे में कई खातेदार होने की बात कही.

पढ़ें- झुंझुनू नगर परिषद में 'आधी आबादी' तय करेगी कौन बनेगा 'सभापति'

तहसीलदार ने बताया कि उक्त खसरे के पास ही एक आरा मशीन भी मिली, जिसके बारे में पवन से पूछा गया तो उसने उक्त मशीन लाइसेंस सुदा होने की जानकारी दी तो उसे सात दिवस में उसके मूल कागजात लेकर तहसील कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है. तहसीलदार ने कहा कि क्षेत्र में हरी लकडियों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रसाशन के सहयोग से कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में दो पैसों के लोभ में पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ने के लिए अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई कर अवैध कारोबार करने वाले लोगों को खिलाफ राजस्व विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पंचायत समिति के बलौदा गांव में कार्रवाई करते हुए हजारों की तादात में कटे हुए हरे पेड़ और लकडियां जब्त की है. राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से हरी लकड़ियों का कारोबार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारी मौके से तुरन्त फरार हो गए.

राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि सूरजगढ़ क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण इस इलाके में अवैध कारोबार का बोलबाला रहता है. सूरजगढ़ क्षेत्र में कुछ लोगों के अंधाधुंध रूप से हरे पेड़ो की कटाई कर उन्हें पिकअप में भरकर हरियाणा में बेचते है. रोजाना इस क्षेत्र में सैंकड़ों हरी लकड़ियों की गाड़िया हरियाणा जाती है.

पढ़ें- झुंझुनूः पिता ने हेलीकॉप्टर से बिटिया को किया विदा, बेटी का सपना हुआ पूरा

तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि विभाग को बलौदा गांव में हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी. उसके बाद उनके नेतृत्व में बलौदा हल्का पटवारी राजेंद्र प्रसाद, गिरदावर ओमप्रकाश के साथ बलौदा में मौके पर पहुंचे तो वहां खसरा न.406,632/406 की जमीन पर हजारों की संख्या में खेजड़ी, अरडू, सफेदा, शीशम, बबूल आदि के सूखे और ताजा हरे पेड़ कटे हुए मिले. वहां मौके पर मौजूद मिले पवन जांगिड़ से पूछताछ की गई तो उसने उस खसरे में कई खातेदार होने की बात कही.

पढ़ें- झुंझुनू नगर परिषद में 'आधी आबादी' तय करेगी कौन बनेगा 'सभापति'

तहसीलदार ने बताया कि उक्त खसरे के पास ही एक आरा मशीन भी मिली, जिसके बारे में पवन से पूछा गया तो उसने उक्त मशीन लाइसेंस सुदा होने की जानकारी दी तो उसे सात दिवस में उसके मूल कागजात लेकर तहसील कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है. तहसीलदार ने कहा कि क्षेत्र में हरी लकडियों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रसाशन के सहयोग से कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Intro:सूरजगढ़ (झुंझुनू )
अवैध हरी लकड़ियों के खिलाफ राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई
राजस्व विभाग की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप
थाना इलाके बलौदा गांव में राजस्व विभाग ने की कार्रवाई
बलौदा में खसरा न. 406 व 632/406 पर मिले हजारो कटे पेड़
हजारो की तादात में कटे हरे पेड़ो व लकड़ियों को किया जब्त
तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई। Body:एंकर :- झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में दो पैसो के लोभ में पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ने के लिए अंधाधुंध हरे पेड़ो की कटाई कर उनका अवैध कारोबार करने वाले लोगो को खिलाफ राजस्व विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पंचायत समिति के बलौदा गांव में कार्रवाई करते हुए हजारो की तादात में कटे हुए हरे पेड़ व लकडिया जब्त की है। राजस्व विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से हरी लकड़ियों का कारोबार कर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। राजस्व विभाग की कार्रवाई की भनक लगते हुए अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए।

वीओ :- आपको बता दे की सूरजगढ़ क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण इस इलाके में अवैध कारोबार का बोलबाला रहता है। सूरजगढ़ क्षेत्र में कुछ लोगो अंधाधुंध रूप से हरे पेड़ो की कटाई कर उन्हें पिकअप में भरकर हरियाणा में बेचते है। रोजाना इस क्षेत्र में सैंकड़ो हरी लकड़ियों की गाड़िया हरियाणा में जाती है।

वीओ :- तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया की विभाग को बलौदा गांव में हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी उसके बाद उनके नेतृत्व में बलौदा हल्का पटवारी राजेंद्र प्रसाद,गिरदावर ओमप्रकाश के साथ बलौदा में मौके पर पहुंचे तो वहां खसरा न.406,632/406 की जमीन पर हजारो की संख्या में खेजड़ी,अरडू,सफेदा,शीशम,बबूल आदि के सूखे व ताजा हरे पेड़ कटे मिले। तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया की मौके पर मौजूद मिले पवन जांगिड़ से पूछताछ की तो उसने उस खसरे में कई खातेदार होने की बात कही। तहसीलदार ने बताया की उक्त खसरे के पास ही एक आरा मशीन भी मिली जिसके बारे में पवन से पूछा गया तो उसने उक्त मशीन लाइसेंस सुदा होने की जानकारी दी तो उसे सात दिवस में उसके मूल कागजात लेकर तहसील कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिया। तहसीलदार ने कहा की क्षेत्र में हरी लकडियो की रोकथाम के लिए पुलिस प्रसाशन के सहयोग से कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

फ़ाइनल वीओ :- अब देखना होगा की राजस्व विभाग की ये कार्रवाई क्या आगे भी जारी रहेगी या फिर अवैध लकड़ियों के कारोबारियों की ऊँची रसूक के चलते कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।

बाईट :- बंशीधर योगी ,तहसीलदार सूरजगढ़। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.