झुंझुनू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के आत्मघाती हमले में दुश्मनों से लोहा लेते गुरुवार को सूबेदार राजेंद्र प्रसाद भांभू शहीद (Martyr Subedar Rajendra Prasad Bhambhu) हो गए थे. आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Last rites of martyr Rajendra) किया गया. शहीद सूबेदार का पार्थिव शरीर कल देर रात करीब 1 बजे झुंझुनू के चिड़ावा थाना पहुंच गया था. आज चिड़ावा के ओजटू बाईपास से शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान बाइक और गाड़ियों के साथ जुलूस के रूप में रास्ते भर तमाम लोगों के साथ कई स्कूलों के छात्रों ने भी शहीद के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की.
शहीद का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. शहीद के गांव से लेकर घर तक शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए रिश्तेदारों और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ था. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही रास्ते से ही ग्रामीण पुष्पवर्षा और राजेंद्र प्रसाद अमर रहेें और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिजनों ने अपने लाडले के लिपट कर रोने लगे जिसे देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं.
पढ़ें. राजोरी में आतंकियों से लोहा लेते झुंझुनू के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद शहीद
ग्रामीणोें की आंखों में एक जांबांज सिपाही के जाने के दुख के साथ गर्व भी था. शहीद के साथ आए जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस के जवानों ने भी शहीद राजेंद्र को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद के 8 साल के बेटे अंशुल ने अपने पिता शहीद राजेंद्र को मुखाग्नि (Son gave fire to martyr Rajendra) दी. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, सांसद नरेंद्र कुमार, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, जिला कलेक्टर लक्षमण सिंह कुड़ी, एसपी मृदुल कच्छावा, एडीएम जगदीश गौड़ ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि (many leaders gave homage to martyr) अर्पित की.
पढ़ें. राजौरी में सेना के शिविर पर हमले में तीन जवान शहीद, दो आतंकवादी मारे गये